अंबालाल जोशी ने बताया कि भाजपा मंडल अध्यक्ष रामावतार लाटा व महामंत्री प्रमोद शर्मा ने पोती की बीमारी को लेकर सांसद दीयाकुमारी से मिलवाया। उन्होंने प्रयास कर साढ़े तीन लाख रुपए स्वीकृत करवाए। इसके अलावा विधायक शंकरसिंह रावत ने भी प्रयास कर करीब डेढ़ लाख की स्वीकृति जारी कराई। लेकिन जिस अस्पताल में ऑपरेशन किया गया, वो चिकित्सा विभाग की गाइड लाइन के दायरे में नहीं आने से स्वीकृत राशि नहीं मिल सकी। उनका कहना है कि गंभीर बीमारी के उपचार वाले प्रकरणों में सरकार की गाइड लाइन सरल व सहज होनी चाहिए, ताकि हर जरूरतमंद को योजना का लाभ मिल सके। स्वीकृत राशि भी नियमों में राहत देकर उपलब्ध करानी चाहिए, ताकि उपचार के लिए आगे उन्हें समस्या नहीं आए। उन्होंने भी उनकी पोती के लिए स्वीकृत हुई राशि को परिस्थितियों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए दिलवाने की मांग की है।