ब्यावर. महावीर इन्टरनेशनल ब्यावर केन्द्र के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलाड़ में सर्दी से बचाव के लिए टेंट व दरियां भेंट की गई। मनीष व्यास ने भविष्य में भी हर आवश्यकता के लिए सहयोग का भरोसा दिया। संस्था प्रधान दिनेश सोनी ने आभार जताया। सचिव सुशील छाजेड,़ संरक्षक ज्ञानचन्द कोठारी, सदस्य विनोद कूमट आदि मौजूद रहे।
ब्यावर. सुभाष जयंती के अवसर पर उदयपुर रोड स्थित आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की ओर से पथ संचलन निकाला गया। सभापति नरेश कनोजिया, विद्यालय अध्यक्ष सुरेन्द्र खंडेलवाल, सचिव गोविन्द सेन, सहमंत्री मनोज टेलर, प्रधानाचार्य लादूराम सिरवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संचलन नगरपरिषद से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होता हुआ गिब्सन हॉस्टल पहुंचकर समापन हुआ। इसी प्रकार पीपलाल स्थित आदर्श विद्या मन्दिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में जयंती मनाई गई। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता हुई जिसमें लोकेशसिंह, युवराजसिंह, तराना, ललिता विजेता रहे। मंच संचालन नरेन्द्र कुमार शर्मा ने किया। प्रधानाचार्य नरेन्द्र पारीक ने पारितोषिक वितरण किया।