scriptबेसमेंट में खुली दुकानें, सड़कों बन गई parking | beawar | Patrika News
ब्यावर

बेसमेंट में खुली दुकानें, सड़कों बन गई parking

मुख्य मार्गों पर आवागमन होता है बाधितआम नागरिक होते परेशान
शहर की नई सरकार से उम्मीदें
जिम्मेदार बेपरवाह

ब्यावरNov 28, 2019 / 12:44 pm

kali charan

बेसमेंट में खुली दुकानें, सड़कों बन गई parking

बेसमेंट में खुली दुकानें, सड़कों बन गई parking

ब्यावर. शहर के बहुमंजिला ईमारतों एवं व्यापारिक कॉम्पलेक्सों की पार्र्किंग में तो दुकानें खुल गई और यहां की सड़कें पार्र्किंग बनी हुई है। यहां के मुख्य मार्गों पर जगह जगह दिनभर यहां पर वाहनों की लम्बी कतारें लगी रहती है और ट्रेफिक बाधित होता रहता है। लेकिन किसी को इसकी परवाह नहीं है। समय रहते जल्द ट्रेफिक समस्या का हल करने की जरुरत है। अन्यथा स्थानीय नागरिकों के साथ ही बाहर से आने वाले मेहमानों को भी ट्रेफिक समस्या से जूझना पड़ेगा।शहर का रेलवे स्टेशन रोड हो या फिर चांग गेट मार्ग या भगत चौराहा और बिजयनगर रोड के बहुमंजिला भवनों और व्यापारिक कॉम्पलेक्सों के पास दिनभर दुपहिया और तिपहिया वाहनों की कतारें लगी रहती है। यह वाहन सड़कों पर ही खड़े कर दिए जाते है और इससे दिनभर यातायात बाधित होता रहता है। ट्रेफिक पुलिस को तो आम नागरिकों को होने वाली परेशानी की परवाह नहीं है तो नगर परिषद प्रशासन के प्रयास भी नाकाफी है। नागरिकों को अब शहर की नई सरकार से इस समस्या से निजात दिलाने की उम्मीद है।पार्र्किंगों में खुल गई दुकानेंमुख्य मार्गों के ज्यादातर व्यापारिक कॉम्पलेक्सों और बहु मंजिला इमारतों के बेसमेंट में बनी पार्र्किंग के स्थान पर दुकानें खुल गई और पार्र्किंग में खड़े होने वाले वाहन सड़कों पर खड़े किए जाने लगे। दुपहिया वाहनों की संख्या इतनी अधिक होती है कि इनकी कतारें सड़कों तक आ जाती है और आवागमन के लिए नाममात्र की सड़क रह जाती है।पार्र्किंग के हो बंदोबस्तव्यवसायिक कॉम्पलेक्सों और बैंकों में दिनभर लोगों का अधिक आवागमन रहता है। ऐसे में यहां पर सुव्यवस्थित पार्र्किंग होने की जरुरत है। यदि ऐसी कोई जगह पार्र्किंग नहीं है तो नगर परिषद को इन्हें नोटिस देकर पाबंद किया जाना चाहिए। ताकि आम नागरिकों को बेवजह परेशानी न हो।पैदल चलना भी दुभरस्टेशन रोड और चांग गेट मार्ग पर तो सड़क पर खड़े दुपहिया वाहनों की इतनी अधिक संख्या होती है कि कई बार इन रास्तों से आसानी से पैदल राहगीर भी निकल नहीं सकता। यहां पर मवेशियों के जमघट आवागमन में और अधिक परेशानी खड़ी कर देते है।

Hindi News / Beawar / बेसमेंट में खुली दुकानें, सड़कों बन गई parking

ट्रेंडिंग वीडियो