पत्रिका व्यू प्रसूताओं को भले की छुट्टी देने और वाहनों से घर भेजने की प्रक्रिया में समय लगता हो, लेकिन नवजात संग प्रसूताओं को बैठने के लिए परिसर में उचित और सुविधाजनक स्थान सुनिश्चित होना चाहिए। ताकि वह इत्मिनान से बैठ सके और अपने नवजात शिशु को बेझिझक स्तन पान भी करवा सके। जबकि राज्य सरकार ने प्रदेशभर के सार्वजनिक स्थानों पर अपने बच्चों को बैझिझक स्तनपान कराने के लिए एक अलग से सोफा और पंखे लगे इत्यादि सुविधाजनक कक्ष बनाए जाने के आदेश जारी कर रखे है।
एक्सपर्ट व्यूह 40 प्रसूताओं के डिस्चार्ज हुए और उन्हें घर छोडऩे के लिए वाहनों के रूट चार्ट भी तैयार किए जाते है। इससे जुड़े प्रशासिनक कार्य भी जाते है। इसके बाद ही प्रसूताओं को वाहन में घर भेजा जाता है। प्रसूताओं को परेशानी जैसी कोई शिकायत नहीं मिली है।
-डॉ. विद्या सक्सेना, प्रभारी, मदर चाइल्ड विंग, ब्यावर।