ब्यावर. अमृतकौर चिकित्सालय में गुरुवार को मरणोपरान्त नेत्रदान कराया गया। जमालपुरा निवासी रामलाल की तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। उनके परिजनों ने मरणोपरान्त नेत्रदान की सहमति दी। अजमेर आई बैंक सोसायटी के डॉ. भरत शर्मा की टीम ने कोर्निया उत्र्सजित किया। इस दौरान दृष्टि सेवा संस्थान के सी.एन.शर्मा, महेन्द्र चौहान, राधेश्याम पोरवाल, ओमप्रकाश नुवाल, अशोक नुवाल, पुखराज बालोटिया,अनिल बालोटिया सहित अन्य उपस्थित रहे।