How we remove darkspots and pigmentation : त्वचा पर पिगमेंटेशन तब होता है । जब त्वचा में अधिक मात्रा में मेलानिन बनने लगे । जिसको हाइपरपिगमेंटेशन भी बोला जाता है । इसकी वजह से ही आपकी स्किन पर दाग और धब्बे हो जाते हैं। जैसे-जैसे समय निकलता है यह हमारी त्वचा को भी इफेक्ट करने लग जाता है । आज कल के समय में यह समस्या बहुत ही आम हो गई है।
– किसी प्रकार की दवाइयों के कारण – युवी रेज़ के कारण से
– हार्मोनल बैलेंस न होने के कारण – वंशानुगत
ऐलोवेरा का प्रयोग:
ऐलोवेरा में मौजूद एलोइन नैचुरली पाया जाता है । एलोइन एक डिपिगमेंटेशन कंपाउंड है । ऐलोवेरा को आप रात को सोने से पहले लगा सकते है। रात को इसे लगाना ज्यादा असरदार साबित होता है।
ऑलिव ऑयल का प्रयोग : ऑलिव ऑयल को फेस पर लगाने से स्किन में होने वाले सन-ब्लॉकिंग गुण बढ़ जाते हैं ।इसके अतिरिक्त ऑलिव ऑयल में स्क्वालेन भी पाया जाता है । जो स्किन में पाई जाने वाली एक नेचुरल प्रोडक्टिव फैट होता है ।
सेब के सिरके का प्रयोग :
सेब में मौजूद असिटिक एसिड के कारण ही पिगमेंटेशन को हल्का होने में मदद होती है। सेब के सिरके की मात्रा के हिसाब से उसे पानी के साथ बराबर मात्रा में मिला लें । इस मिक्सचर को मिला कर जहां भी फेस पर डार्कस्पॉट्स है वहां लाग लें । इसे सिर्फ दो या तीन मिनट ही फेस पर रखना है। उसके बाद हल्के गुनगुने पाने से फेस धोलें ।
लाल प्याज का प्रयोग:
रिसर्च के मुताबिक माना गया है कि लाल प्याज को बहुत सी फेस क्रीम के साथ भी मिलाया जाता है जिससे फेस के दागों को हल्का किया जा सके ।
टमाटर से बने पेस्ट का करें इस्तेमाल :
टमाटर में अधिक मात्रा में लाइकोपिन मौजूद होता है। जो स्किन को पोल्युशन से बचाने में मदद करता है। इससे आप अपने पिगमेंटेड डार्कस्पट्स को भी कम कर सकते हैं । इसके लिए आप टमाटर से बने फेस पैक या पेस्ट इस्तेमाल भी कर सकते हैं ।