बस्ती

ट्रेन के सामने कूद कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने जान दिया, 30 लाख के पैकेज पर था तैनात

बस्ती जिले के बभनान स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक मालगाड़ी के सामने कूद कर सुसाइड कर किया। सूचना पर पहुंची GRP ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में ली।

बस्तीJan 16, 2025 / 03:26 pm

anoop shukla

बुधवार देर शाम बस्ती के बभनान में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दिया। घटना की सूचना पर पहुंची GRP ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें

बेटे की मौत का बदला…पिता ने दोस्त संग मिलकर की थी पुजारी की चाकुओं से गोदकर हत्या

मालगाड़ी के सामने कूद कर युवक ने दिया जान

जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर शाम पौने आठ बजे बभनान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पश्चिमी छोर पर मालगाड़ी के सामने एक युवक कूद कर जान दे दिया। इसकी सूचना स्टेशन मास्टर बभनान ने जीआरपी मनकापुर को दी।घटना स्थल पहुंचे जीआरपी चौकी प्रभारी मनकापुर राम समुझ सरोज ने तलाशी कराई तो उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला। सोशल मीडिया के जरिए शव के शिनाख्त की कार्रवाई शुरू की।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर के हुक्का बार में हुई रात भर दरिंदगी, सदमे में आई किशोरी…तीन युवक गिरफ्तार

सोशल मीडिया के जरिए हुई पहचान, सॉफ्ट इंजीनियर था युवक

गुरुवार की सुबह मृतक के छोटे भाई गोंडा जनपद के खोड़ारे थाना क्षेत्र के तिलया गांव निवासी गयादीन गुप्ता पुत्र राम शंकर गुप्ता व ग्रामीणों ने मनकापुर पहुंच शव की शिनाख्त अपने मंझले भाई लोचन गुप्ता (35) पुत्र राम शंकर गुप्ता के रूप में की।इसकी सूचना परिजनों को मिली तो पिता राम शंकर गुप्ता, मां चंद्रावती, बड़े भाई बेचन गुप्ता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि लोचन गुप्ता ने बीटेक किया था। वर्तमान समय में वह बेंगलुरु में 30 लाख रुपए के पैकेज पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर तैनात था। कुछ दिन पूर्व घर आया था और स्वयं का स्टार्टअप शुरू करने की तैयारी में था।बभनान अस्थाई जीआरपी चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई थी। चौकी प्रभारी मनकापुर द्वारा शल का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गोण्डा भेज दिया गया है।

Hindi News / Basti / ट्रेन के सामने कूद कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने जान दिया, 30 लाख के पैकेज पर था तैनात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.