29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्ती में भीषण दुर्घटना…मैजिक ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, मां-बेटे की मौत

बस्ती जिले में एक भीषण दुर्घटना हुई जिसमें मां, बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

less than 1 minute read
Google source verification

बस्ती

image

anoop shukla

Apr 08, 2025

मंगलवार की सुबह बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग पर स्थित कोडरी गांव के सामने दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार मैजिक ने बाइक सवारो को टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि सड़क पर गिरे मां-बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की तेज आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दिए।सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी मय फोर्स ने एंबुलेंस की मदद से तीनों को जिला अस्पताल भिंजवाया।

यह भी पढ़ें: पकड़ा गया सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी, कारण जान दंग रह गए अधिकारी

मां, बाप को बाइक से ले जा रहा था बेटा…मैजिक ने मारी भीषण टक्कर

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रुधौली थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी मायाराम चौधरी अपने पिता तुलसीराम व मां करमा देवी को एक बाइक पर बैठाकर इलाज कराने बस्ती जा रहे थे। तीनों अभी कोडरी गांव के पास पहुंचे ही थे कि बस्ती से रुधौली की तरफ जा रही एक मैजिक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बेटे मायाराम व इसकी मां करमा देवी की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी मौके पर पहुच कर तीनो को एंबुलेंस से तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना में मां,बेटे की मौत सुन परिजनों की चीख पुकार मच गई। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Story Loader