बता दें कि इन दोनों परिवारों के बीच पिछले कई सालों से जमीन का विवाद चला आ रहा है। विवादित जमीन पर एक पक्ष के बाउन्ड्री बनाने पर दूसरे पक्ष इसके विरोध में हो गया। पहले तो दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौंच होती रही और देखते ही देखते महिलाएं लाठी-डंडे से एक दूसरे को पीटने लगीं। इसके बाद बूढ़े- बच्चे सब इस मारपीट में शामिल हो गए। इस दौरान किसी ने इस झगड़े का वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों पक्षों की नौ महिलाओं को हिरासत में लिया और उनको शांति भंग करने का चालान करके छोड़ दिया। थानेदार के मुताबिक गांव की जमीन पर विवाद को लेकर दोनों पक्ष कई साल से एक दुसरे के जानी दुश्मन बने हुये हैं। बहरहाल पुलिस के लिये अब दो परिवारों की यह दुश्मनी सिरदर्द बनती चली जा रही है।