एनकाउंटर में बाल बाल बचे थानेदार, तीन तस्कर गोली लगने से घायल
ASP बस्ती ओपी सिंह ने बताया कि बस्ती के थाना गौर में रात्रि गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक पिकअप में गोवंशीय पशुओं को ले जाया जा रहा है। पुलिस ने तस्करों का पीछा शुरू किया। वाल्टरगंज और पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से होते हुए आगे बढ़ा। सबदेईंया कला के पास तस्करों ने पुलिस टीम के सामने फायरिंग शुरू किया। इस हमले में थानेदार पुरानी बस्ती, और थानेदार वाल्टरगंज बाल बाल बचे। पुलिस ने मुठभेड़ में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्करों में रामपुर के असीम, संतकबीरनगर के राजेश निषाद और कुशीनगर के अब्दुल रहीम शामिल हैं। तीनों के पैरों में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 6 गोवंशीय पशु, एक पिकअप वाहन और अवैध हथियार बरामद किए हैं। यह कार्रवाई थाना पुरानी बस्ती, थाना गौर और थाना वाल्टरगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।