scriptDIG बस्ती की फेसबुक आईडी से एक लाख की डिमांड, मामले की जानकारी होते ही खुद हैरान हो गए अधिकारी | Patrika News
बस्ती

DIG बस्ती की फेसबुक आईडी से एक लाख की डिमांड, मामले की जानकारी होते ही खुद हैरान हो गए अधिकारी

बस्ती रेंज के DIG दिनेश कुमार पी की फर्जी फेसबुक ID बनाकर जालसाजों ने गोरखपुर के युवक से एक लाख ठगने की कोशिश किए, लेकिन युवक की समझदारी से वे अपने मंसूबों में नाकाम रहे।

बस्तीJan 24, 2025 / 05:56 pm

anoop shukla

साइबर अपराधी लगातार जालसाजी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला आया है जिसमें जालसाज ने DIG बस्ती की फर्जी फेसबुक आईडी से गोरखपुर के युवक से ठगी की कोशिश की।
यह भी पढ़ें

सोनभद्र में स्कूल गई शिक्षिका रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, चार माह पूर्व हुई थी शादी…स्विच ऑफ है मोबाइल

DIG से मुलाकात कर दिए जानकारी

जालसाज ने रुस्तमपुर के महेंद्र कुमार से जालसाजी की कोशिश की, पर समझदारी दिखाते हुए जालसाज के भेजे गए मैसेज की बातों को दर किनार कर खुद जाकर DIG बस्ती से मुलाकात किए। पूरी बात सुन अधिकारी भी हैरान हो गए पर महेंद्र की सूझबूझ की तारीफ किए। DIG ने अपील भी किया कि कोई भी किसी तरह से रुपए मांगने पर रुपए न भेजें और नजदीकी थाने पर सूचना दें। साइबर अपराधियों से सतर्क रहकर ही बचा जा सकता है।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में ममेरे भाइयों की गला रेत कर हत्या…मुंह में ठूंसा था कपड़ा, शरीर पर नहीं थे वस्त्र

जानिए पूरा मामला

गोरखपुर के रामगढ़ ताल थानाक्षेत्र स्थित रुस्तमपुर के महेंद्र कुमार ने बताया कि 10 जनवरी को बस्ती डीआईजी का फोटो लगा फेसबुक मैसेंजर से मैसेज आया। इसमें लिखा था कि मेरे जानने वाले सीआरपीएफ के सीनियर कमांडेंट का जम्मू ट्रांसफर हो गया है। वह अपना कई सामान बेचना चाहते हैं। जालसाज ने कहा कि उनके पास लगभग पांच लाख तक के समान है जो कि एक लाख तक में एडजेस्ट हो जाएंगे।

पांच लाख के समान एक लाख में देने की बात बोला जालसाज

इस पर महेंद्र ने मैसेज किया आपसे किस तरह बात हो पाएगी। तब मैसेज आया कि मैं जिले से बाहर आया हूं, अभी बात नहीं हो पाएगी। सीआरपीएफ के कमांडेंट अभी फोन करके बात करेंगे।महेंद्र ने बताया कि थोड़ी देर बाद एक कॉल आई और उस व्यक्ति ने कमांडेंट बोल रहा हूं। डीआईजी साहब ने आपका नंबर दिया है। आप एक लाख रुपये भेज दें, सारा सामान घर पहुंच जाएगा। शंका होने पर महेंद्र खुद जाकर DIG बस्ती से मिले और मामले की जानकारी दिए।

Hindi News / Basti / DIG बस्ती की फेसबुक आईडी से एक लाख की डिमांड, मामले की जानकारी होते ही खुद हैरान हो गए अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो