DIG से मुलाकात कर दिए जानकारी
जालसाज ने रुस्तमपुर के महेंद्र कुमार से जालसाजी की कोशिश की, पर समझदारी दिखाते हुए जालसाज के भेजे गए मैसेज की बातों को दर किनार कर खुद जाकर DIG बस्ती से मुलाकात किए। पूरी बात सुन अधिकारी भी हैरान हो गए पर महेंद्र की सूझबूझ की तारीफ किए। DIG ने अपील भी किया कि कोई भी किसी तरह से रुपए मांगने पर रुपए न भेजें और नजदीकी थाने पर सूचना दें। साइबर अपराधियों से सतर्क रहकर ही बचा जा सकता है।
जानिए पूरा मामला
गोरखपुर के रामगढ़ ताल थानाक्षेत्र स्थित रुस्तमपुर के महेंद्र कुमार ने बताया कि 10 जनवरी को बस्ती डीआईजी का फोटो लगा फेसबुक मैसेंजर से मैसेज आया। इसमें लिखा था कि मेरे जानने वाले सीआरपीएफ के सीनियर कमांडेंट का जम्मू ट्रांसफर हो गया है। वह अपना कई सामान बेचना चाहते हैं। जालसाज ने कहा कि उनके पास लगभग पांच लाख तक के समान है जो कि एक लाख तक में एडजेस्ट हो जाएंगे।
पांच लाख के समान एक लाख में देने की बात बोला जालसाज
इस पर महेंद्र ने मैसेज किया आपसे किस तरह बात हो पाएगी। तब मैसेज आया कि मैं जिले से बाहर आया हूं, अभी बात नहीं हो पाएगी। सीआरपीएफ के कमांडेंट अभी फोन करके बात करेंगे।महेंद्र ने बताया कि थोड़ी देर बाद एक कॉल आई और उस व्यक्ति ने कमांडेंट बोल रहा हूं। डीआईजी साहब ने आपका नंबर दिया है। आप एक लाख रुपये भेज दें, सारा सामान घर पहुंच जाएगा। शंका होने पर महेंद्र खुद जाकर DIG बस्ती से मिले और मामले की जानकारी दिए।