कार कंपनी होंडा सिटी को उसकी गलती का अहसास कराने के लिये अजय ने कार के उपर और पीछे कूड़ादान लगा दिया, जिससे कार कंपनी की बदनामी हो और कोई और इस कपंनी के झांसे में ना आये।
2/4
अब पूरे शहर मे जहां भी यह कार पहुंचता है लोग अपनी अपनी दुकान से कूड़ा निकाल कर कार के पीछे लगे कूड़ेदान में डाल देते हैं। इतना ही नहीं यह कार लोगों के आकर्षण का केन्द्र भी बनी हुई है
3/4
कार मालिक ने अपनी 12 लाख की कार के पिछले हिस्से में एक कूड़ादान लगवा लिया और कार के ऊपर बोर्ड लगाकर बताया कि होंडा सिटी कार कूड़ादान है ।
4/4
कार माालिक का आरोप है कि कंपनी ने कार के डैमेज हिस्से को बदलने के बजाये केवल रिपेयरिंग करके वापस कर दिया, जिसका वे कंपनी के मैनेजर से विरोध प्रकट किये तो उन्हे कंपनी के बाहर निकाल दिया गया। जिसके बाद कंपनी के सबक सिखाने के लिये यह किया गया है।