scriptहोंडा सिटी कार की घटिया सर्विस से परेशान होकर मालिक ने लगाया गाड़ी में कूड़ादान, देखें तस्वीरें | Patrika News
बस्ती

होंडा सिटी कार की घटिया सर्विस से परेशान होकर मालिक ने लगाया गाड़ी में कूड़ादान, देखें तस्वीरें

कार मालिक ने अपनी 12 लाख की कार के पिछले हिस्से में एक कूड़ादान लगवा लिया और बोर्ड लगाकर बताया कि होंडा सिटी कार कूड़ादान है ।

बस्तीSep 19, 2017 / 03:13 pm

Akhilesh Tripathi

dustbin attach with car
1/4
कार कंपनी होंडा सिटी को उसकी गलती का अहसास कराने के लिये अजय ने कार के उपर और पीछे कूड़ादान लगा दिया, जिससे कार कंपनी की बदनामी हो और कोई और इस कपंनी के झांसे में ना आये।
dustbin attach with car
2/4
अब पूरे शहर मे जहां भी यह कार पहुंचता है लोग अपनी अपनी दुकान से कूड़ा निकाल कर कार के पीछे लगे कूड़ेदान में डाल देते हैं। इतना ही नहीं यह कार लोगों के आकर्षण का केन्द्र भी बनी हुई है
 dustbin attach with car
3/4
कार मालिक ने अपनी 12 लाख की कार के पिछले हिस्से में एक कूड़ादान लगवा लिया और कार के ऊपर बोर्ड लगाकर बताया कि होंडा सिटी कार कूड़ादान है ।
dustbin attach with car
4/4
कार माालिक का आरोप है कि कंपनी ने कार के डैमेज हिस्से को बदलने के बजाये केवल रिपेयरिंग करके वापस कर दिया, जिसका वे कंपनी के मैनेजर से विरोध प्रकट किये तो उन्हे कंपनी के बाहर निकाल दिया गया। जिसके बाद कंपनी के सबक सिखाने के लिये यह किया गया है।

Hindi News / Photo Gallery / Basti / होंडा सिटी कार की घटिया सर्विस से परेशान होकर मालिक ने लगाया गाड़ी में कूड़ादान, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.