किशोर के साथ दबंगों ने की हैवानियत, सदमे में किया सुसाइड
मृत किशोर आदित्य के मामा विजय कुमार के मुताबिक 20 दिसंबर की रात में गांव के ही विनय कुमार के घर पर बर्थडे था। बर्थडे में उनके भांजे को फोन करके विनय अपने घर पर बुलाया। जहां पर काजू प्रसाद व उसका मित्र आकाश, गांव के ही सोनल पहले से ही मौजूद थे। दबंगों ने आदित्य को नंगा करके खूब पीटा इसके बाद उसके ऊपर पेशाब भी किया गया।
थाने से नहीं हुई कारवाई, SP ने थानेदार को किया सस्पेंड
जब हम लोग थाने पर शिकायत दर्ज कराने गए तो शिकायत तक दर्ज नहीं हुई।किशोर इस घटना के बाद इतने सदमे में आ गया उसने सुसाइड कर लिया । थाने पर जब कारवाई नहीं हुई तब परिजन छात्र का शव लेकर एसपी बस्ती के यहां पहुंचे और जब यहां उन्होंने प्रदर्शन किया, तो पुलिस हरकत में आ गई। आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई।
SP बस्ती
SP बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना में लापरवाही बरतने के मामले में एसओ दीपक कुमार दुबे को सस्पेंड कर दिया है।