scriptपेट्रोल और डीजल के दाम कम करे केंद्र सरकार: पंकज सिॆंह | Bjp leader Pankaj Singh big statement on Petrol Diesel price hike | Patrika News
बस्ती

पेट्रोल और डीजल के दाम कम करे केंद्र सरकार: पंकज सिॆंह

पंकज सिंह इस समय पूर्वांचल के दौरे पर हैं और इसी के क्रम में वह बुधवार को बस्ती पहुंचे थे।

बस्तीMay 23, 2018 / 10:13 pm

Akhilesh Tripathi

Pankaj Singh

पंकज सिंह

बस्ती. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने चाहिये और जल्द ही केंद्र सरकार इस दिशा में काम करेगी। पंकज सिंह इस समय पूर्वांचल के दौरे पर हैं और इसी के क्रम में वह बुधवार को बस्ती पहुंचे थे। पंकज सिंह ने इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनाव को लेकर बैठक की।
राम मंदिर के सवाल पर दिया जवाब

वहीं राम मंदिर मुद्दे को लेकर पंकज सिंह ने कहा कि राम मंदिर बीजेपी का कोई मुद्दा नहीं है बल्कि यह पूरे देश के आस्था का केन्द्र है और हर कोई चाहता है कि राम मंदिर अयोध्या मे बने। वहीं चर्च द्वारा मोदी सरकार के कामकाज पर सवाल खडा करने पर पंकज सिंह ने कहा कि उन्हे सिर्फ इतना पता है कि सरकार लोकतंत्र की रक्षा का लिये हर तरह के कदम उठा रही है।
बीजेपी के प्रति लोगों में विश्वास

आगामी लोकसभा चुनाव मे सभी विपक्षियों के एक साथ आने के सवाल पर कहा कि जनता में बीजेपी के प्रति लोगों का विश्वास जगा है और भाजपा सभी के विकास की ओर अग्रसर होकर काम कर रही है। देश की इकोनामी पर विधायक पंकज ने कहा कि इस दिशा में केन्द्र के मंत्री और नेता सुदृढ़ कदम उठा रहे हैं।
लोस चुनाव में युवाओं को टिकट देने का दिया संकेत

टिकट को लेकर बीजेपी महामंत्री ने कहा कि पार्टी युवाओं को ही ज्यादा टिकट देने पर विचार करेगी और बडे बुजुर्गो के मार्गदर्शन में हम 2019 का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि देश मे मोदी सरकार आने के बाद रामराज्य जैसा एक अच्छा माहौल बना है और केन्द्र व यूपी की सरकार के कामकाज के तरीके से लोगों का एक सुनहरा भविष्य तैयार हो रहा है।
BY- SATISH SRIVASTAVA

Hindi News / Basti / पेट्रोल और डीजल के दाम कम करे केंद्र सरकार: पंकज सिॆंह

ट्रेंडिंग वीडियो