राम मंदिर के सवाल पर दिया जवाब वहीं राम मंदिर मुद्दे को लेकर पंकज सिंह ने कहा कि राम मंदिर बीजेपी का कोई मुद्दा नहीं है बल्कि यह पूरे देश के आस्था का केन्द्र है और हर कोई चाहता है कि राम मंदिर अयोध्या मे बने। वहीं चर्च द्वारा मोदी सरकार के कामकाज पर सवाल खडा करने पर पंकज सिंह ने कहा कि उन्हे सिर्फ इतना पता है कि सरकार लोकतंत्र की रक्षा का लिये हर तरह के कदम उठा रही है।
बीजेपी के प्रति लोगों में विश्वास आगामी लोकसभा चुनाव मे सभी विपक्षियों के एक साथ आने के सवाल पर कहा कि जनता में बीजेपी के प्रति लोगों का विश्वास जगा है और भाजपा सभी के विकास की ओर अग्रसर होकर काम कर रही है। देश की इकोनामी पर विधायक पंकज ने कहा कि इस दिशा में केन्द्र के मंत्री और नेता सुदृढ़ कदम उठा रहे हैं।
लोस चुनाव में युवाओं को टिकट देने का दिया संकेत टिकट को लेकर बीजेपी महामंत्री ने कहा कि पार्टी युवाओं को ही ज्यादा टिकट देने पर विचार करेगी और बडे बुजुर्गो के मार्गदर्शन में हम 2019 का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि देश मे मोदी सरकार आने के बाद रामराज्य जैसा एक अच्छा माहौल बना है और केन्द्र व यूपी की सरकार के कामकाज के तरीके से लोगों का एक सुनहरा भविष्य तैयार हो रहा है।
BY- SATISH SRIVASTAVA