खुद को पीड़ित बताने वाले जय हो फाउंडेशन महाराष्ट्र के अध्यक्ष और सिद्धार्थनगर जिले के बिथरिया गांव निवासी अफरोज मलिक ने मीडिया के सामने आकर कहा है कि आबकारी मंत्री जयप्रताप सिंह पर गंभीर आरेप लगाए। कहा कि वह सत्ता और शासन की मदद से लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं। उनके शिकार वह खुद हैं और न्याय के लिये भटक रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू मलिक ने बताया कि डुमरियागंज तहसील अन्तर्गत उनके पुश्तैनी गांव बिथरिया में एक ही गाटा में उनकी, उनके बिरादरी वालों और मंत्री जी के परिजनों की जमीन एक ही खाते में है। अब मंत्री जी पूरी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। स्टे होने के बावजूद उनकी तरफ से जमीन पर बाउंड्री कराने की कोशिश की जा रही है। उनके लोग मानने को तैयार नहीं। मलिक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि उनके कैबिनेट में ही भू माफिया मौजूद हैं। मुख्यमंत्री हमारी बात सुनें और हमें न्याय दें।