scriptCM योगी के मंत्री पर लगा जमीन कब्जाने का आरोप, पीड़ित बोला अधिकारी भी मदद को तैयार नहीं | Big Allegation against Excise Minister Jai Pratap Singh | Patrika News
बस्ती

CM योगी के मंत्री पर लगा जमीन कब्जाने का आरोप, पीड़ित बोला अधिकारी भी मदद को तैयार नहीं

सिद्धार्थनगर के बिथरिया गांव निवासी अफरोज मलिक ने लगाया आरोप।

बस्तीJan 22, 2019 / 10:32 pm

रफतउद्दीन फरीद

Jai Pratap Singh

CM योगी के मंत्री पर लगा जमीन कब्जाने का आरोप, पीड़ित बोला अधिकारी भी मदद को तैयार नहीं

सिद्धार्थनगर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आबकारी मंत्री जय प्रतप सिंह पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित ने दावा किया है कि मंत्री जी का साथ प्रशासन भी दे रहा है और उनकी गुहार पर अफसर मदद करने को तैयार नहीं। उन्हांने सीएम योगी को इस मामले की जानकारी देकर न्याय की मांग की है। उन्होंने मीडिया के सामने आकर मंत्री जी पर आरोप लगाया।
खुद को पीड़ित बताने वाले जय हो फाउंडेशन महाराष्ट्र के अध्यक्ष और सिद्धार्थनगर जिले के बिथरिया गांव निवासी अफरोज मलिक ने मीडिया के सामने आकर कहा है कि आबकारी मंत्री जयप्रताप सिंह पर गंभीर आरेप लगाए। कहा कि वह सत्ता और शासन की मदद से लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं। उनके शिकार वह खुद हैं और न्याय के लिये भटक रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू मलिक ने बताया कि डुमरियागंज तहसील अन्तर्गत उनके पुश्तैनी गांव बिथरिया में एक ही गाटा में उनकी, उनके बिरादरी वालों और मंत्री जी के परिजनों की जमीन एक ही खाते में है। अब मंत्री जी पूरी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। स्टे होने के बावजूद उनकी तरफ से जमीन पर बाउंड्री कराने की कोशिश की जा रही है। उनके लोग मानने को तैयार नहीं। मलिक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि उनके कैबिनेट में ही भू माफिया मौजूद हैं। मुख्यमंत्री हमारी बात सुनें और हमें न्याय दें।

Hindi News / Basti / CM योगी के मंत्री पर लगा जमीन कब्जाने का आरोप, पीड़ित बोला अधिकारी भी मदद को तैयार नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो