scriptबस्ती में स्कूली बच्चों से भरी वैन पलटी, चीख पुकार से हड़कंप…कई बच्चे घायल | A van full of school children overturned in Basti, there was commotion due to screaming… many children were injured | Patrika News
बस्ती

बस्ती में स्कूली बच्चों से भरी वैन पलटी, चीख पुकार से हड़कंप…कई बच्चे घायल

बस्ती में सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे के बाद सड़क पर हड़कंप मच गया। राहगीरों ने तुरंत रेस्क्यू करते हुए वैन के नीचे दबे बच्चों को निकाला।

बस्तीDec 16, 2024 / 11:58 am

anoop shukla

बस्ती में सोमवार सुबह बच्चों से भरी वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन की स्पीड इतनी तेज थी कि गेट खुलने से कई बच्चे बाहर गिर गए और वैन के नीचे दब गए। हादसे में दर्जन भर बच्चे घायल हो गए, 3 की हालत गंभीर है। यह हादसा सोमवार सुबह 7:45 बजे छावनी थाना क्षेत्र के सेवरा लाला गांव के पास हुआ। वैन में सवार स्टूडेंट किंग लेट मिशन स्कूल, अमोढ़ा के हैं। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें

भव्य राम मंदिर को मिला ब्रिटेन का विश्व स्तरीय पुरस्कार “स्वॉर्ड ऑफ ऑनर”

ये बच्चे हुए घायल

वैन पलटने से दीवांशी, संतोषी, जिया, फातिमा, आतिफ खान, हुमैरा खान, मो. अजमल, मो. फैजान, अब्दुल समद, रेहाना, अलीजा सिद्दीकी, अमीरा सिद्दीकी, मो. इरशाद, मो. अदनान, मो. अशफाक, हर्षिता, दीपांशु, अर्पिता घायल हो गईं।

राहगीरों ने बताया ड्राइवर मोबाइल पर कर रहा था बात

सड़क पर इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया, आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को वैन से बाहर निकाला। सूचना पर छावनी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। परिजनों को तुरंत घटना की सूचना देकर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। इनमें 6 वर्षीय दीप्ति चौहान वैन के नीचे दब गई थी। दीप्ति को पहले हर्रैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया।

Hindi News / Basti / बस्ती में स्कूली बच्चों से भरी वैन पलटी, चीख पुकार से हड़कंप…कई बच्चे घायल

ट्रेंडिंग वीडियो