ये बच्चे हुए घायल
वैन पलटने से दीवांशी, संतोषी, जिया, फातिमा, आतिफ खान, हुमैरा खान, मो. अजमल, मो. फैजान, अब्दुल समद, रेहाना, अलीजा सिद्दीकी, अमीरा सिद्दीकी, मो. इरशाद, मो. अदनान, मो. अशफाक, हर्षिता, दीपांशु, अर्पिता घायल हो गईं।
राहगीरों ने बताया ड्राइवर मोबाइल पर कर रहा था बात
सड़क पर इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया, आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को वैन से बाहर निकाला। सूचना पर छावनी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। परिजनों को तुरंत घटना की सूचना देकर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। इनमें 6 वर्षीय दीप्ति चौहान वैन के नीचे दब गई थी। दीप्ति को पहले हर्रैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया।