बस्तर

CG News: छत्तीसगढ़ का बेटा म्युथाई चैंपियनशिप थाइलैंड में जीता गोल्ड मैडल, देखें तस्वीरें…

CG News: विश्व म्युथाई चैंपियनशिप में 25 सदस्यीय दल में 17 खिलाडियों में छत्तीसगढ़ से एकमात्र खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपने उम्र ( 14 – 15 ) एवं वजन ( 81+ ) वर्ग में खेलते हुए गोल्ड मैडल अपने नाम किया।

Sep 20, 2024 / 03:14 pm

Love Sonkar

1/6
CG News: विश्व म्युथाई चैंपियनशिप में 25 सदस्यीय दल में 17 खिलाडियों में छत्तीसगढ़ से एकमात्र खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपने उम्र ( 14 – 15 ) एवं वजन ( 81+ ) वर्ग में खेलते हुए गोल्ड मैडल अपने नाम किया।
2/6
कोच अब्दुल मोईम ने इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए बताया कि वर्ल्ड म्यू थाई चेम्पियनशिप में 140 देश के 4300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
3/6
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म्यू थाई के अंतर राष्ट्रीय अध्यक्ष टप कसो एवं स्टिफान फॉक्स अंतर राष्ट्रीय सेकेटरी जनरल के हाँथों युवराज सिंह को गोल्ड मैडल पहनाया गया।
4/6
दूरस्थ बस्तर अंचल से विगत सात वर्षो से अपने वजन वर्ग में म्युथाई चैंपियन जगदलपुर निवासी 15 वर्षीय युवराज सिंह भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत छत्तीसगढ़ बस्तर का नाम विश्व पटल स्थापीत किया।
5/6
युवराज सिंह बस्तर संभाग का पहला खिलाड़ी है जो यूरोपियन कंट्री में भारत का प्रतिनिधित्व किया ।
6/6
बस्तर का बेटा युवराज सिंह विश्व म्युथाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बैंकाक थाइलैंड में गोल्ड मैडल किया अपने नाम

Hindi News / Photo Gallery / Bastar / CG News: छत्तीसगढ़ का बेटा म्युथाई चैंपियनशिप थाइलैंड में जीता गोल्ड मैडल, देखें तस्वीरें…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.