scriptCG Health Alert: बेहतर इलाज के लिए जा रहे हैं निजी अस्पताल.. तो हो जाएं सावधान, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने! | CG Health Alert: Government doctors are collecting money from private hospitals | Patrika News
बस्तर

CG Health Alert: बेहतर इलाज के लिए जा रहे हैं निजी अस्पताल.. तो हो जाएं सावधान, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने!

CG Health Alert: निजी अस्पताल लगातार मरीजों को लूट रहे हैं, जिसका साथ सरकारी अस्पताल के विशेषज्ञ भी देते हैं। सरकारी जगहों पर इनकी सेवा मुफ्त होती है तो भारी भरकम वसूली के लिए निजी अस्पतालों में अपनी दुकान खोल रखे हैंं।

बस्तरAug 29, 2024 / 03:04 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Health Alert
CG Health Alert: बस्तर में देखा जा रहा है कि सबसे ज्यादा निजी अस्पतालों में मेकाज व महारानी के डॉक्टर ही सेवा देते हैं। जब सरकारी जगहों पर इनकी सेवा मुफ्त है तो फिर निजी क्लिनिक या फिर अस्पतालों में जाने की क्या जरूरत। इससे साफ है कि या तो वे सरकारी जगहों पर सेवा अच्छे से नहीं दे रहे हैं या फिर समय नहीं दे रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक लगे।

CG Health Alert: वसूली जा रही भारी भरकम फीस

मरीजों के अस्पताल में आते ही ओपीडी में सबसे पहले मरीजों से फीस ली जाती है। यह 200 से 700 रुपए तक हैं। समस्या देखने के बाद उन्हें बिना विशेषज्ञ डॉक्टर के अस्पताल में भर्ती कर लेते हैं। यहां से फाइल बनाने का सिलसिला शुरू होता है। जिसके अलग से पैसे लगते हैं।
उसके बाद भारी भरकम दवाईंया, जो उनके यहां ही उपलब्ध होती हैं। उसके बाद सामान्य इलाज शुरू होता है। फिर कंसलटेंट डॉक्टर से संपर्क किया जाता है जो दूसरे जगह सेवा देते हैं। उनके आने का अलग से चार्ज जुड़ता है। इस तरह कुछ समय में ही मरीज का बिल हजारों में पहुंच जाता है।
यह भी पढ़ें

CG Health Alert: स्वाइन फ्लू और डेंगू का कहर! इस जिले मिले में 18 नए मरीज, इधर डायरिया, कोरोना ने बढ़ाई टेंशन

निजी अस्पताल में विशेषज्ञ न सुविधाएं

कई मामलों में तो एक से दो दिन में ही रकम 30 हजार तक पहुंच जाता है जबकि उस हिसाब की यहां सुविधा ही नहीं है। फिर मामला बिगड़ता है तो उन्हें बाहर ले जाने की सलाह दे दी जाती है। तब तक मरीज की अच्छी तरह जेब कट चुकी होती है।लगातार निजी अस्पताल में विशेषज्ञ न सुविधाएं और खासी रकम वसूला जा रहा है।
जो विशेषज्ञ पहुंच रहे हैं, वह भी सरकारी अस्पताल के हैं।

सफाई व्यवस्था बेहतर हो तो महारानी जैसा कोई नहीं

CG Health Alert: शहरवासी अंकित सिंह कपासिया ने जानकारी दी कि महारानी अस्पताल इलाज के मामले में अच्छा है। लेकिन यहां सिर्फ एक ही कमी है सफाई और स्टाफ की। इस समस्या को दूर कर लिया जाता है तो महारानी अस्पताल जैसी सुविधा कहीं नहीं होगी। अब यहां को इलाज और व्यवस्था काफी हद तक बदल गया है। महारानी पर भरोसा भी बढ़ा है।

Hindi News / Bastar / CG Health Alert: बेहतर इलाज के लिए जा रहे हैं निजी अस्पताल.. तो हो जाएं सावधान, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने!

ट्रेंडिंग वीडियो