CG Health Alert: वसूली जा रही भारी भरकम फीस
मरीजों के अस्पताल में आते ही ओपीडी में सबसे पहले मरीजों से फीस ली जाती है। यह 200 से 700 रुपए तक हैं। समस्या देखने के बाद उन्हें बिना विशेषज्ञ डॉक्टर के अस्पताल में भर्ती कर लेते हैं। यहां से फाइल बनाने का सिलसिला शुरू होता है। जिसके अलग से पैसे लगते हैं।CG Health Alert: स्वाइन फ्लू और डेंगू का कहर! इस जिले मिले में 18 नए मरीज, इधर डायरिया, कोरोना ने बढ़ाई टेंशन
निजी अस्पताल में विशेषज्ञ न सुविधाएं
कई मामलों में तो एक से दो दिन में ही रकम 30 हजार तक पहुंच जाता है जबकि उस हिसाब की यहां सुविधा ही नहीं है। फिर मामला बिगड़ता है तो उन्हें बाहर ले जाने की सलाह दे दी जाती है। तब तक मरीज की अच्छी तरह जेब कट चुकी होती है।लगातार निजी अस्पताल में विशेषज्ञ न सुविधाएं और खासी रकम वसूला जा रहा है।जो विशेषज्ञ पहुंच रहे हैं, वह भी सरकारी अस्पताल के हैं।