scriptनए वर्ष में छुट्टियां मनाने के लिए छत्तीसगढ़ के ये हैं Best Tourist Places | Patrika News
बस्तर

नए वर्ष में छुट्टियां मनाने के लिए छत्तीसगढ़ के ये हैं Best Tourist Places

Bastar Tourist Places: बस्तर की प्राकृतिक सौंदर्य को देखने यहां साल भर लाखों की संख्या में सैलानी आते हैं लेकिन नए वर्ष की छुट्टियों में बस्तर में पर्यटन उद्योग के पंख लग जाते हैं।

बस्तरDec 19, 2024 / 04:52 pm

Laxmi Vishwakarma

Bastar Tourist Places
1/5
Bastar Tourist Places: प्रतिवर्ष क्रिसमस की छुट्टियों के बाद नए वर्ष का उत्सव मनाने लाखों लोग बस्तर पहुँचते हैं यही वजह है कि यहां के सभी होटल, लाज व रिसोर्ट में नो रूम की स्थिति होती है। यही वजह है कि इन दिनों अधिकांश होटलों में सैलानियों की भीड़ को देखते हुए एडवांश बुकिंग जारी है।
Bastar Tourist Places
2/5
Bastar Tourist Places: इससे यही लग रहा है कि आने वाले दिनों में बुकिंग के बिना आने वाले पर्यटकों को नो रूम की स्थिति में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। होटल व्यवसायियों की माने तो 23 दिसम्बर से 5 जनवरी तक के लिए अधिकांश कमरों की बुकिंग शुरू है।
Bastar Tourist Places
3/5
Bastar Tourist Places: चित्रकोट सहित कुटुमसर घाटी गुलजार: नए साल में सैलानियों के स्वागत के लिए बस्तर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तैयार है। चित्रकोट, तीरथगढ, बारसूर, कुटुमसर गुफा सहित दंतेवाड़ा यहाँ आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद है।
Bastar Tourist Places
4/5
Bastar Tourist Places: यही वजह है कि बस्तर में इन जगहों पर सैलानियों की भीड़ दिखाई लगती है। लोगों को पर्यटन के दौरान सुरक्षा व बेहतर सुविधा दिलाने प्रशासन की तैयारी शुरू है। पर्यटन विभाग की माने तो इस वर्ष विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा उत्सव के समय से यहाँ पर्यटकों की संख्या बढ़ी है।
Bastar Tourist Places
5/5
Bastar Tourist Places: यहाँ उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, बंगाल व महाराष्ट्र के पर्यटक काफी संख्या में पहुँचते हैं। होटलों में बुकिंग भी इस बार इन्ही जगहों से मिल रही है। यही वजह है को इस बार बस्तर पर्यटकों से गुलजार रहने की उम्मीद है।

Hindi News / Photo Gallery / Bastar / नए वर्ष में छुट्टियां मनाने के लिए छत्तीसगढ़ के ये हैं Best Tourist Places

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.