28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

पांच -सात दिन में एक बार भी नहीं आ रहा है पानी, बिजली भी मार रही है झटके

– पंचायत समिति की साधारण सभा में जन प्रतिनि​धियों ने उठाए मुद्दे बस्सी @ पत्रिका. पंचायत समिति सभागार में बुधवार सुबह 11 बजे पंचायत समिति प्रधान इंदिरा देवी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित साधारण सभा में पानी व बिजली के मुद्दे छाए रहे। पंचायत समिति में आठ महीने बाद आयोजित हुई साधारण सभा में जन […]

Google source verification

– पंचायत समिति की साधारण सभा में जन प्रतिनि​धियों ने उठाए मुद्दे

बस्सी @ पत्रिका. पंचायत समिति सभागार में बुधवार सुबह 11 बजे पंचायत समिति प्रधान इंदिरा देवी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित साधारण सभा में पानी व बिजली के मुद्दे छाए रहे।

पंचायत समिति में आठ महीने बाद आयोजित हुई साधारण सभा में जन प्रतिनि​धियों ने कहा कि उनके गांवों में कहीं पर पांच तो कहीं आठ दिन व कहीं आठ तो कहीं दस दिन में एक बार पानी आ रहा है। लोगों को टैंकरों से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। गर्मियों में पेयजल समस्या के हालात खराब है।

बैनाड़ा सरपंच ने कहा कि कहां कि पानी के लिए बीसलपुर परियोजना के अ​​धिकारियों के पास फोन करते हैं, तो वे फोन नहीं उठाते हैं। पानी की समस्या को लेकर महिलाएं उनके घर आ जाती है, वे क्यां जवाब दें, बताएं…। विधायक लक्ष्मण मीना ने कहा कि अ​धिकारियों आपस में समन्य रख कर जनता की बात सुननी होगी। वहीं जिला परिषद सदस्य रामकेश मीना ने कहा कि बिजली व पानी से जुड़ेअ​धिकारियों को गर्मियो में दो महीने तो फील्ड में रहना ही होगा। वहीं जिन ट्यूबवैलों के बिजली कनेक्शन नहीं है, उनके कनेक्शन करवाएं, जहां पानी की विकराल समस्या है वहां पर टैंकरों से पानी की सप्लाई की जानी चाहिए।

देखें आप मत पीओ पांच – पांच दिन पानी…

पंचायत समिति सदस्य जगदीश प्रसाद मीना ने कहा कि ग्रामीण इलाके में पानी के हालात खराब है। पांच – पांच , सात- सात दिन में एक बार पानी आता है। जलदाय एवं बीसलपुर अ​धिकारियों की ओर इसारा करते हुए कहा कि देखें तुम पांच – पांच दिन पानी मत पीओ। सभी जन प्रतिनि​धियों ने कहा कि पानी के बिना हालात बिगड़ते जा रहे हैं। हंसमहल सरपंच रोहित मालावत ने यहां तक कह दिया कि पेयजल सप्लाई समय पर नहीं होने से जनता क्रो​धित है। यदि अ​धिकारी फील्ड में चले जाए तो कपड़ेफाड़ने के लिए तैयार है।

उनकी ग्राम पंचायत में कई कनेक्शन तो ऐसे हैं, जिनके यहां तीन – तीन साल से पानी नहीं आया है। घाटा सरपंच नीतू कुमारी मीना ने कहा कि उनकी पंचायत की चौकीदारों की ढाणी, ​शिवजी तलाई की ढाणी, कसाणों की ढाणी समेत कई जगह पानी नहीं पहुंच रहा है, और जहां पहुंच रहा है वहां आठ से दस दिन में एक बार पानी आ रहा है। मनोहरपुरा सरपंच ने कहा कि रावली की ढाणी में आज तक पानी नहीं आया है। स्वयं प्रधान इंदिरा देवी ने कहा कि मानसरखोखाला में आधे गांव में पानी आ रहा है आधे में आ ही नहीं रहा है।

फोन उठा कर जवाब दे दे तो आधी समस्या तो वहीं खत्म हो जाएगी…

बस्सी विधायक लक्ष्मण मीना ने जन स्वास्थ्य अ​भियांत्रिकी विभाग, बीसलपुर परियोजना एवं विद्युत निगम अ​धिकारियों से कहा कि जनता की ​शिकायत है कि बिजली पानी की समस्या के समाधान के लिए अ​धिकारियों के पास फोन करते हैं तो वे फोन ही रिसीव नहीं करते हैं। जबकि अ​धिकारियों को जनता के फोन उठा कर संतोषजनक जबाब मिल जाए तो आधी समस्या तो वहीं खत्म हो सकती है।

सड़कों के हालात भी है खराब…

मनोहरपुरा सरपंच ने कहा कि बस्सी से देवगांव के लिए नई सड़क बना तो दी, लेकिन इस मुख्य सड़क से ग्रामीण इलाके के ​लिएजुड़ी लिंक सड़कों पर कई जगह संकेतक नहीं लगाए गए हैं। हंसमहल सरपंच ने हाइवे लक्ष्मी पैलेस से हंसमहलसड़क के पेचवर्क कराने एवं मदनपुरा से हंसमहल तक डामरीकरण करवाने की मांग की है।

इन विभागों के भी उठे मुद्दे…

साधारण सभा में न केवल बिजली व पानी के ही नहीं सड़कों की मरम्मत, आंगनबाड़ीकेन्द्रों पर बिजली, पानी व भवनों के मुद्दे उठे। वहीं राजस्व विभाग में श्मशाम भूमि के आवटन, वन विभाग में पैंथरों के मैदानी इलाके में घुस कर गोवंश समेत कई जानवरों के ​शिकार करने सहित कई प्रकार के मुद्दे उठे। कृ​षि विभाग के अ​धिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी। ​शिक्षा विभाग व चिकित्सा विभाग के अ​धिकारी सभा में पहुंचे ही नहीं। (कासं )