गठवाड़ी. जयपुर दिल्ली नेशनल हाइवे पर 256 टायरों का ट्रक चर्चा का विषय बना रहा। अहमदाबाद से पॉवर प्लांट का स्ट्राटर रखकर 31 जनवरी को रवाना हुआ ट्रक 7 मार्च को कानपुर पहुंचेगा। वहीं ट्रक की बॉड़ी को ऊंचा-नीचा करने के लिए भी अलग से मशीन लगी हुई है। टायर-256, कर्मचारी-22, खर्चा- 16 लाख(करीब), ट्रक की लम्बाई-91 मीटर है। इसका 8 ट्रक के मुकाबले टोलटैक्स देना पड़ता है।
बस्सी•Feb 28, 2020 / 12:34 am•
Surendra
91 मीटर लम्बा ट्रक चर्चा का विषय
Hindi News / Photo Gallery / Bassi / यह तस्वीरें कर देगी अचंभित…256 टायरों के ट्रक में 22 कर्मचारी, दो चालक, बॉडी कर सकते हैं उपर—नीचे