scriptएसडीएम ने राजकीय अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण | SDM did inspection of government hospitals | Patrika News
बस्सी

एसडीएम ने राजकीय अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण

निशुल्क दवा वितरण व जांच की मरीजों से जानी हकीकत

बस्सीApr 29, 2022 / 10:08 pm

Satya

एसडीएम ने राजकीय अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण

एसडीएम ने राजकीय अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण


शाहपुरा। सरकार की ओर से पंजीकरण शुल्क समाप्त करने के बाद नई व्यवस्था और निशुल्क दवा योजना की स्थिति जांचने को लेकर उपखण्ड अधिकारी शाहपुरा मनमोहन मीणा ने शुक्रवार को शाहपुरा, मनोहरपुर व अमरसर के राजकीय अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम की दवा काउंटरों और लैब के बाहर कतार में खड़े मरीजों से निशुल्क दवाइयों और जांच की जानकारी ली।
इस दौरान एसडीएम ने अस्पताल परिसर में कई मरीजों से पूरी दवाइयां मिल रही है या बाहर से लानी पड़ रही है, इसकी तहकीकात की। जिसमें मरीजों ने बताया कि दवाइयां अस्पताल में ही मिल रही है। शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में एसडीएम दवा काउंटरों, लैब, वार्डों आदि का निरीक्षण किया।
साथ ही चिकित्सालय प्रभारी डॉ. हरीश मोहन मुदगल से मुख्यमंत्री निशुल्क के दवा वितरण व जांच योजना के बारे में जानकारी ली। जिस पर चिकित्सा प्रभारी ने सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध होने की बात कही। एसडीएम ने चिकित्सा प्रभारी को सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक निशुल्क दवा, जांच, एक्स-रे, ईसीजी, काउंटर को खुला रखने के भी निर्देश दिए। एसडीएम ने मुख्यमंत्री जननी सुरक्षा योजना व अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली।
इस दौरान डॉ मेघराज झालानी, डॉ गिरधारी पलसानिया, मेल नर्स प्रमोद शर्मा, स्टोर कीपर हनुमान सहाय सामोता, अकाउंटेंट दीपक शर्मा, मेलनर्स कैलाश चंद्र ढबास, डीडीसी काउंटर मुकेश बेनीवाल सहित कई कार्मिक मौजूद थे।

एसडीएम ने अस्पताल में प्रिकॉशन डोज भी लगवाई

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने राजकीय अस्पताल में कोरोना से सुरक्षा को लेकर प्रिकॉशन डोज भी लगवाई। साथ ही फ्रंट लाइन वर्कर्स के प्रिकॉशन डोज लगवाने की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी कार्मिकों से शीघ्र तीसरी डोज लगवाने के निर्देश दिए।
मनोहरपुर और अमरसर में भी किया निरीक्षण


एसडीएम ने इसके बाद मनोहरपुर व अमरसर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भी निरीक्षण कर निशुल्क दवा वितरण सहित अन्य योजनाओं की स्थिति देखी। एसडीएम ने दोनों स्थानों पर प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार सुरेश राव भी उनके साथ थे।

Hindi News / Bassi / एसडीएम ने राजकीय अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो