जिसके बाद एसडीएम जमवारामगढ़ ने टेंडर जारी कर 1 लाख 70 हजार रुपए में बांध से बिलायती बबूल हटाने का ठेका दिया था। जिसमें ठेकेदार को बारिश से पहले 30 जून तक का समय दिया था। अभी तक ठेकेदार ने बहाव क्षेत्र से आधी अधूरे बबूल हटाए है। जबकि मानसून सिर पर है। ऐसे में बहाव व भराव क्षेत्र से बिलायती बबूल नहीं हटने से हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी के आदेशों की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है।
इनका कहना है
ठेकेदार को टेंडर जारी कर बारिश के मौमस से पहले बिलायती बबूल हटाने के लिए निर्देश दिए थे। अभी तक बहाव क्षेत्र से भी पूरी तरह बबूल के पेड़ नहीं हटे है। जिसको लेकर ठेकेदार को नोटिस दिया है। अगर ठेकेदार नहीं हटाता है टेंडर निरस्त कर दुबारा टेंडर किया जाएगा।
नरेन्द्रकुमार मीणा, एसडीएम, जमवारामगढ़