गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने 13 दिसम्बर को 15 नवम्बर की अधिसूचना के बाद जारी की गई अधिसूचनाओं को अपास्त कर दिया था। (Rajasthan Panchayat Chunav) जिसके बाद आयोग ने 15 नवम्बर की अधिसूचना के अनुसार ही चुनाव कार्यक्रम जारी किया। एक दिन पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को आगामी आदेश तक स्टे कर दिया है।
जनवरी माह में जयपुर जिले में फिलहाल आठ पंचायत समितियों में ही पंच और सरपंच पद के लिए चुनाव होंगे। (Rajasthan Panchayat Chunav) शेष 13 पंचायत समितियों में चुनाव का कार्यक्रम स्थिगित कर दिया है। गौरतलब है कि जिले में कुल 21 पंचायत समितियां है। (Sarpanch Election) राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम आमेर, गोविन्दगढ़, झोटवाड़ा, सांगानेर, विराटनगर, पावटा, जालसू और मौजमाबाद में तीन चरणो में मतदान होगा। इनमें 243 ग्राम पंचायतें व 2 हजार 715 वार्ड हैं। इनमें पंच और सरपंच पदों के तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे।
पहले चरण में 17 जनवरी आमेर, मौजमाबाद और जालसू पंचायत समितियों में पंच-सरपंच के चुनाव कराए जाएंगे। दूसरे चरण में 22 जनवरी को गोविन्दगढ़ और सांगानेर पंचायत समितियों और तीसरे चरण में 29 जनवरी को विराटनगर, झोटवाड़ा और पावटा पंचायत समितियों में चुनाव कराए जाएंगे। (Rajasthan Panchayat Chunav) इन सभी आठों पंचायत समितियों में नौ लाख 85 हजार 868 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। (Sarpanch Election) इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या पांच लाख 15 हजार 347 और महिला मतदाताओं की संख्या चार लाख 70 हजार 518 है। थर्ड जेण्डर मतदाताओं की संख्या तीन है। फिलहाल यह आंकड़ा प्रारूप मतदाता सूचियों के अनुसार है। अंतिम मतदाता सूचियां तीन जनवरी को जारी की जाएगी।
इन पंचायत समितियों का चुनाव कार्यक्रम स्थिगित…
बस्सी, चाकसू, दूदू, जमवारामगढ़, कोटपूतली, फागी, शाहपुरा, सांभरलेक, आंधी, जोबनेर, किशनगढ़-रेनवाल, माधोराजपुरा और तूंगा।
पत्र प्रथम चरण की चुनाव प्रकिया शुरू हो चुकी है। (Sarpanch Election) नामांकन पत्र भी भरे जा चुके हैं। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने पंच व सरपंच पदों के लिए प्राप्त नामांकन पत्रों व उससे संबंधित दस्तावेजों को आगामी आदेश तक सीलबंद कर रखने के निर्देश दिए हैं।