scriptजयपुर की 13 पंचायत समितियों में एक फरवरी को चुनी जाएगी गांवों की सरकार, आचार संहिता लागू | panchayati raj elections in rajasthan date announced | Patrika News
बस्सी

जयपुर की 13 पंचायत समितियों में एक फरवरी को चुनी जाएगी गांवों की सरकार, आचार संहिता लागू

panchayati raj elections दूदू, फागी, शाहपुरा, सांभरलेक, आंधी, जोबनेर, किशनगढ़-रेनवाल, माधोराजपुरा, बस्सी, चाकसू, जमवारामगढ़, कोटपूतली और तूंगा में सरपंच का चुनाव एक फरवरी को होगा।

बस्सीJan 05, 2020 / 07:56 am

vinod sharma

जयपुर की 13 पंचायत समितियों में एक फरवरी को चुनी जाएगी गांवों की सरकार

जयपुर की 13 पंचायत समितियों में एक फरवरी को चुनी जाएगी गांवों की सरकार

जयपुर. उच्च न्यायालय के फैसले से प्रभावित जयपुर जिले की 13 पंचायत समितियों में (panchayati raj elections) पंचायत राज चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने शनिवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही इन पंचायत समितियों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
जिले में कुल 21 पंचायत समितियां…
जयपुर जिले में कुल 21 पंचायत समितियां है। फैसले से प्रभावित पंचायत समितियों में मतदाता सूचियों का प्रकाशन नहीं होने से इन पंचायत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं हो सकी थी। (panchayati raj elections) फैसले से प्रभावित 13 पंचायत समिति दूदू, फागी, शाहपुरा, सांभरलेक, आंधी, जोबनेर, किशनगढ़-रेनवाल, माधोराजपुरा, बस्सी, चाकसू, जमवारामगढ़, कोटपूतली और तूंगा में सरपंच का चुनाव एक फरवरी को होगा। gram panchayat election 2020 गौरतलब है कि जयपुर जिले की 8 पंचायत समिति आमेर, मौजमाबाद, जालसू, गोविन्दगढ़, सांगानेर, विराटनगर, पावटा व झोटवाड़ा में चुनाव के लिए 26 दिसम्बर को अधिसूचना जारी हो गई थी।
चुनाव कार्यक्रम…
जिले की 13 पंचायत समितियों में चौथे चरण में सरपंच का चुनाव एक फरवरी को होगा। (panchayati raj elections) चुनाव के लिए 23 जनवरी को नामांकन दाखिल होंगे। 24 जनवरी को नाम वापिस लिए जा सकेंगे। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच कर चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। मतदान दल 31 जनवरी को संबंधित मतदान केन्द्रों पर पहुंचेंगे। मतदान एक फरवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा। उसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। उप सरपंच का चुनाव 2 फरवरी को होगा।
अन्तिम प्रकाशन 22 जनवरी को…
मतदाता सूचियों का 22 जनवरी को अन्तिम प्रकाशन के साथ ही 23 जनवरी को चुनाव प्रकिया शुरू हो जाएगी। मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन 28 दिसम्बर को हो चुका है। 6 जनवरी तक दावे व आपत्तियां ली जाएंगी। 22 जनवरी तक अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। (panchayati raj elections) सरपंचों के चुनाव इस बार ईवीएम मशीन से होंगे। पंच का चुनाव पहले की तरह मतपत्र से ही होगा। मतदाता सूची में अंतिम प्रकाशन के बाद भी नाम हटाने व जोडऩे के लिए लोग आवेदन कर सकते हैं। जोड़े व हटाए गए नामों की पूरक सूची तैयार की जाएगी।

Hindi News / Bassi / जयपुर की 13 पंचायत समितियों में एक फरवरी को चुनी जाएगी गांवों की सरकार, आचार संहिता लागू

ट्रेंडिंग वीडियो