पर्यटन निगम: सरकारी विभाग को कमरे, हॉल किराए पर देकर चलाएंगे होटल
डॉ.कुमार ने बताया कि 5 वर्ष पहले पिता का निधन हो गया था। इसके बाद वे वर्ष 2018 में पुराना स्कूटर लेकर बूढ़ी मां चूडारत्नम्मा को स्कूटर से ही यात्रा कराने के लिए निकले थे, जो अभी भी चल रहा है।
नवजात चोरी मामला: महिला ने कहा-“पति और बेटी को खुश करने के लिए चुराया था बच्चा”
उन्होंने बताया कि अब तक केरल, तमिलनाडू, कर्नाटक, पुदुचेरी, गोवा, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, कन्याकुमारी सहित कई राज्यों में यात्रा कर चुके हैं। अब तक स्कूटर से मांग के साथ करीब 73 हजार 590 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। अब गुजरात, महाराष्ट्र आदि सहित कई जगह जाएंगे।