bell-icon-header
बस्सी

देश घूमने निकला आधुनिक युग का श्रवण कुमार, मां को 5 वर्ष में स्कूटर से कराई 73000 किलोमीटर यात्रा

कर्नाटक के मैसूर निवासी डॉ.कृष्णामूर्ति कृष्ण कुमार अपनी मां को 20 साल पुराने स्कूटर पर पूरे देश की यात्रा कराते हुए शुक्रवार को बस्सी इलाके में पहुंचा हैं।

बस्सीJul 29, 2023 / 07:25 pm

Nupur Sharma

बस्सी/पत्रिका। कर्नाटक के मैसूर निवासी डॉ.कृष्णामूर्ति कृष्ण कुमार अपनी मां को 20 साल पुराने स्कूटर पर पूरे देश की यात्रा कराते हुए शुक्रवार को बस्सी इलाके में पहुंचा हैं। वह रात को जयपुर ठहरेंगे।

यह भी पढ़ें

पर्यटन निगम: सरकारी विभाग को कमरे, हॉल किराए पर देकर चलाएंगे होटल

डॉ.कुमार ने बताया कि 5 वर्ष पहले पिता का निधन हो गया था। इसके बाद वे वर्ष 2018 में पुराना स्कूटर लेकर बूढ़ी मां चूडारत्नम्मा को स्कूटर से ही यात्रा कराने के लिए निकले थे, जो अभी भी चल रहा है।

यह भी पढ़ें

नवजात चोरी मामला: महिला ने कहा-“पति और बेटी को खुश करने के लिए चुराया था बच्चा”

उन्होंने बताया कि अब तक केरल, तमिलनाडू, कर्नाटक, पुदुचेरी, गोवा, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, कन्याकुमारी सहित कई राज्यों में यात्रा कर चुके हैं। अब तक स्कूटर से मांग के साथ करीब 73 हजार 590 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। अब गुजरात, महाराष्ट्र आदि सहित कई जगह जाएंगे।

Hindi News / Bassi / देश घूमने निकला आधुनिक युग का श्रवण कुमार, मां को 5 वर्ष में स्कूटर से कराई 73000 किलोमीटर यात्रा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.