scriptजमवारामगढ़ और आंधी पंचायत समिति का खुला पिटारा,निकाली लॉटरी | jamwaramgarh and andhi Reservation Lottery For Sarpanch And ward Panch | Patrika News
बस्सी

जमवारामगढ़ और आंधी पंचायत समिति का खुला पिटारा,निकाली लॉटरी

Reservation Lottery For Sarpanch And ward Panch जमवारामगढ पंचायत समिति

बस्सीDec 19, 2019 / 02:52 pm

vinod sharma

जमवारामगढ़ और आंधी पंचायत समिति का खुला पिटारा,निकाली लॉटरी

जमवारामगढ़ और आंधी पंचायत समिति का खुला पिटारा,निकाली लॉटरी

जमवारामगढ़. पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से पंचायत समिति एंव ग्राम पंचायतों का पुर्नगठन,नवसृजन व परिसीमन करने के बाद विधानसभा क्षेत्र में दो पंचायत समिति अस्तित्व में आ गई है। अब तक केवल जमवारामगढ़ पंचायत समिति ही थी। जिसमें 49 ग्राम पंचायते शामिल थी। पंचायतों के पुर्नगठन के बाद आंधी नवीन पंचायत समिति घोषित की गई है। इसके साथ ही सायपुर, देवीतला, सांऊ सीरा व रामपुरावास रामगढ़ नई ग्राम पंचायते बनाई है। आंधी पंचायत समिति के अस्तित्व में आने के साथ ही कुल 53 ग्राम पंचायतों में से जमवारामगढ़ में 30 ग्राम पंचायते तथा 342 वार्डपंचों की सीटों का व आंधी में 23 ग्राम पंचायतों व 251 वार्डपंच सीटों का लॉटरी के माध्यम से आरक्षित किया गया।
चुनावी गणित शुरू
उपखंड मजिस्ट्रेट कम निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी पंचायत चुनाव विश्वामित्र मीना ने बताया कि दोनों पंचायत समितियों के ग्राम पंचायतों के सरपंचों की सीटों तथा वार्डपंच सीटों का गुरुवार को उपखंड सभागार में लॉटरी के जरिए आरक्षण निर्धारित किया। लॉटरी को लेकर सरपंच व वार्डपंच का चुनाव लडऩे वाले लोगों में उत्साह रहा। लिस्ट जारी होते ही लोगों में चर्चा का दौर और चुनावी गणित शुरू हो गया। सामान्य…
जमवारामगढ पंचायत समिति में सरपंच पदों का आरक्षण लिस्ट…
सामान्य–

1.नटाटा
2. मानोता
3.जयचंदपुरा
4.भानपुरकला
5.धौला
6. बिलोद

सामान्य महिला…
7. पापड़
8. बासना
9.गठवाडी
10.खरकडा
11.लाली
12.राहोरी
13.नायला
14. सामरेडकला
15. लांगडियावास

ओबीसी…
16. इंद्रगढ

अनुसूचित जाति सामान्य…
17.ताला
18.टोडामीणा
19. बूज

एससी महिला…
20. साईवाड
21. सायपुरा
अनुसूचित जन जाति सामान्य एसटी…
22. रामपुरावास रामगढ़
23.रूपवास
24. जमवारामगढ
25. राजपुरवास ताला
26. बोबाडी

एसटी महिला…
27. सांऊ सीरा
28.नांगल तुलसीदास
29. भुरानपुरा
30. खवारानीजी

आंधी पंचायत समिति….
नायब तहसीलदार राजेन्द्र मीणा ने बताया कि आंधी पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जाति की 4 पुरुष, अनुसूचित जनजाति की 6, अन्य पिछड़ा वर्ग की एक व सामान्य के 12 पद आरक्षित हुए।
आंधी पंचायत समिति में सरपंचों का आरक्षण
सामान्य…
1. बहलोड
2. मंहगी
3. लालवास
4. फुटोलाव
5. डांगरवाडा
6. थली

सामान्य महिला…
7. सानकोटडा
8. रायसर
9. नेवर
10. चावण्डिया
11. नीमला
12. धूलारावजी

अनुसूचित जनजाति …
13. देवीतला
14.थोलाई
15. बिरासना

अनुसूचित जनजाति महिला …
16. केला का बास
17. सायपुर
18. रायपुर
अन्य पिछड़ा वर्ग…
19. आंधी

अनुसूचित जाति…
20. माथासूला
21. धामस्या

अनुसूचित जाति महिला …
22. राम्यावाला
23. भावनी

Hindi News / Bassi / जमवारामगढ़ और आंधी पंचायत समिति का खुला पिटारा,निकाली लॉटरी

ट्रेंडिंग वीडियो