सहायक जनसम्पर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा-2021 आयोजित
61.48 फीसदी अभ्यार्थी हुए परीक्षा में शामिल
जयपुर, 24 अप्रेल। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को आयोजित की गई सहायक जनसम्पर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा 2021 में परीक्षार्थियों की उपस्थिति तकरीबन 61.48 फीसदी रही। परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जिला मुख्यालय जयपुर के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई। इस प्रतियोगी परीक्षा में कुल 6 हजार 98 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया था जिसमें से परीक्षार्थियों की उपस्थिति लगभग 61.48 प्रतिशत रही। परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण स्वयं बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा और सदस्यों ने किया। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण हुई। शर्मा ने परीक्षा आयोजन के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का आभार जताया।
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के छात्रों की फेयरवेल पार्टी का आयोजन जयपुर। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के बीबीए और बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्रों की सायोनारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। यूनिवर्सिटी के प्रो.प्रेसिडेंट ,नोज गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि मिसेज इंडिया रही श्वेता मेहता मोदी थी। इस अवसर पर रजिस्ट्रार चांदनी कृपलानी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. बबिता जैन, प्रज्ञा मिश्रा और मुक्तक व्यास ने छात्रों को शुभकामना देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है। मुख्य अतिथि श्वेता मेहता मोदी ने अपने अनुभव सुनाते हुए छात्रों से आत्मविश्वास, साहस, धैर्य और कठिन परिश्रम के साथ जीवन में आगे बढ़ते रहने को कहा। बीबीए की हेड डॉ. मोनिका ओझा खत्री ने बेस्ट स्टूडेंट का अवॉर्ड भव्य बोहरा को दिया। समारोह में अतिथियों ने छात्रों को उनकी विभिन्न शैक्षिक और अन्य उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।