ऐसे वाहन चालक फर्जी कार्ड के सहारे रोजाना हजारों रुपए का खेल कर रहे थे। अब कार्रवाई के डर से दूसरे रास्तों से गुजरने लगे है। बुधवार को टोल की दोनों तरफ की लाइनों में फर्जी वाहनों पर निगरानी रखी गई। टोलकर्मियों ने सभी फर्जी कार्डो को जब्त किया। टोल संचालक महेश मीणा ने बताया कि अगर छोटे वाहन एक तरफ से बिना फास्ट टैग गुजरते है तो 150 रुपए वसूले जाते हैं। अगर फास्टैग वाहन गुजरता है तो 75 रुपए छोटे वाहनों से वसूले जाते हैं। इससे बचने के लिए फर्जी कार्ड का सहारा लेते है। कार्ड के फर्जी पाए जाने पर वाहन चालक से टोल वसूल कर रवाना किया जा रहा है।
टोल मैनेजर अजय मेवाड़ा ने बताया कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रखी जाएगी। टोल प्रबंधन अब फर्जी कार्डों के प्रति पूरी तरह सजग है। यह अभियान पहले भी कई बार चलाया गया था, जिसमें फर्जी कार्ड पकड़े गए थे, लेकिन ढिलाई बरतने से जांच पड़ताल कम करने लगे। अब फिर अभियान चलाने से कई फर्जी कार्ड पकड़ में आए है। टोल पर जांच पड़ताल से वाहन चालकों में भय बना हुआ है।
फर्जी कार्ड दिखाकर टोल से निकलने का प्रयास करने वाले वाहन चालकों पर गुरुवार से पुलिस कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर टोल प्रशासन की ओर से अब तक जब्त कार्ड चौमूं पुलिस को सौंपे जाएंगे। इसके बाद पुलिस की मदद से टोल से फर्जी कार्ड दिखाकर गुजरने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।
फजी कार्ड को लेकर बुधवार टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों की ओर से दिए कार्ड की जांच की गई। जिसमें करीब 50 फर्जी कार्ड जब्त किए है। ऐसे में दो दिन में करीब 100 कार्ड बरामद किए है।
—अजय व्यास, टोल प्रबंधक टाटियावास