scriptग्रामीणों में पंचायत राज परिसीमन से नाराजगी, अब तक 10 चुनाव का किया बहिष्कार | Dissatisfaction among villagers due to Panchayat Raj delimitation | Patrika News
बस्सी

ग्रामीणों में पंचायत राज परिसीमन से नाराजगी, अब तक 10 चुनाव का किया बहिष्कार

पालावाला जाटान को बस्सी में जोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बैठक कर जिम्मेदारों को फिर अवगत करवाने का निर्णय किया।

बस्सीJan 18, 2025 / 05:20 pm

vinod sharma

Panchayat Raj delimitation

पालावाला जाटान को बस्सी में जोड़ने को लेकर बैठक में मौजूद ग्रामीण।

पंचायत राज परिसीमन से नाराजगी के चलते पांच वर्ष से अधिक समय से बस्सी उपखंड क्षेत्र की तूंंगा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पालावाला जाटान के ग्रामीणों द्वारा ग्रामीणों द्वारा 10 चुनाव का पूर्ण बहिष्कार किया जा चुका हैं। 2020 में हुए पंचायत राज परिसीमन में बस्सी विधानसभा क्षेत्र में तूंगा पंचायत समिति के रूप में नई पंचायत समिति का गठन हुआ जिसमें पालावाला जाटान को भी जोड़ा गया। ग्रामीणों ने बस्सी से हटकर तूंगा में जोड़ने का विरोध दर्ज कराते हुए बस्सी में नहीं जोड़ने तक सभी चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया जो करीब 5 वर्षों के बाद भी अनवरत रूप जारी है। शुक्रवार को पालावाला जाटान के बस स्टैण्ड पर ग्रामीणों ने बैठक का आयोजन किया जिसमें एक बार फिर सरकार द्वारा शुरू हो रहे परिसीमन में ग्राम पंचायत को बस्सी पंचायत समिति में जोड़ने की मांग की। ग्रामीणों ने निर्णय किया कि उपखंड अधिकारी सहित आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत को बस्सी पंचायत समिति में जोड़ने की मांग की जाएगी।

संबंधित खबरें

विकास कार्य प्रभावित
ग्राम पंचायत में सरपंच और वार्डपंचों के चुनाव संपन्न होने पर प्रत्येक वार्ड और पंचायत की मासिक बैठकों का आयोजन होता है उसमें आमजन अपनी समस्याओं को रखते हैं और उनका समाधान भी होता है। यहां पांच वर्ष से अधिक समय गुजरने के बाद भी ग्राम पंचायत में वार्ड सभा और पंचायत बैठक से ग्रामीणों को वंचित रहना पड़ रहा है।
चार पंचायतों से शुरू हुआ था विरोध
पंचायत राज परिसीमन का प्रारंभ में ग्राम पंचायत बराला, सांभरिया, खिजुरिया ब्राह्मणान और पालावाला जाटान ने चुनाव बहिष्कार किया। विरोध के बीच ग्राम पंचायत बराला में पहले ही चुनाव में बहिष्कार टूट गया व शेष तीनों ग्राम पंचायत ने बहिष्कार रखा इसके बाद करीब 2 वर्ष तक चुनाव बहिष्कार पर रही। ग्राम पंचायत सांभरिया में सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल होने और निर्विरोध सरपंच निर्वाचित होने के बाद सांभरिया में भी बहिष्कार टूट गया। पिछले वर्ष नवंबर में हुए चुनाव में ग्राम पंचायत खिजुरिया ब्राह्मणान में भी लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया और उसके बाद जनवरी में ग्राम पंचायत चुनाव में भी हिस्सा लेकर गांव की सरकार चुन ली थी। जिसके चलते अब सिर्फ पालावाला जाटान में चुनाव बहिष्कार चल रहा है।
अब तक इन चुनाव का बहिष्कार…
-10 अक्टूबर 2020 ग्राम पंचायत चुनाव
-25 जुलाई 2021 ग्राम पंचायत चुनाव
-1 सितंबर 2021 जिला परिषद पंचायत समिति चुनाव
-8 मई 2022 ग्राम पंचायत चुनाव
-25 नवंबर 2022 ग्राम पंचायत चुनाव
-7 मई 2023 ग्राम पंचायत चुनाव
-13 अगस्त 2023 ग्राम पंचायत चुनाव
-25 नवंबर 2023 विधानसभा चुनाव
-10 जनवरी 2024 ग्राम पंचायत चुनाव
-19 अप्रेल 2024 लोकसभा चुनाव

Hindi News / Bassi / ग्रामीणों में पंचायत राज परिसीमन से नाराजगी, अब तक 10 चुनाव का किया बहिष्कार

ट्रेंडिंग वीडियो