9वीं कक्षा से शुरू किया कंटेंट क्रिएटर के रूप में करियर वर्ष 2014 में भावेश जब 9वी कक्षा में थे, तब उन्होंने अपना करियर एक कंटेंट क्रिएटर के रूप में इंस्टाग्राम एवं फेसबुक के जरिये प्रारंभ किया। वह 15 सेकंड की वाइन्स बनाकर 1 साल के अंदर 1 मिलियन दर्शको तक पहुंचे।
भावेश (bhavesh Manglani) ने वर्ष 2019 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। उन्होंने कई लघु फिल्मो का निर्माण किया, जिनमे से बहुत सी फिल्मे हिट हुई। “हमारी अधूरी कहानी” यूट्यूब पर बहुत मशहूर हुए, जिसके डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले के लिए भावेश मंगलानी को प्रसंसा मिली। भावेश ने लघु फ़िल्म “हीरो” में भी मुख्य किरदार एवं डायरेक्टर की भूमिका निभाई। यह फ़िल्म कोविड-19 के दौरान पुलिस वालों के संघर्ष पर आधारित थी। उनके 7 वर्ष के अनुभव ने उन्हें यूट्यूब के प्रसिद्ध चैनल, “Hasley India Originals” में एक डायरेक्टर की उपलब्धि हासिल करवाई।
भावेश एक मिनी वेब शो, “Poles Apart” के सीजन 2 पर काम कर रहे है। इस शो के पहले सीजन ने लगभग 1 करोड़ व्यूज बटोरे थे। साथ ही भावेश ने एक डायरेक्टर की भूमिका निभाते हुए दूसरी वेब सीरीज “Dating College Junior” पर भी काम किया जो दिसंबर 2019 में हॉटस्टार पर प्रसारित हुई।