scriptछोटे से गांव के भावेश मंगलानी बने यूट्यूब इंडस्ट्री में हस्ती | bhavesh Manglani of a small village celebrity in the YouTube industry | Patrika News
बस्सी

छोटे से गांव के भावेश मंगलानी बने यूट्यूब इंडस्ट्री में हस्ती

मेहनत, धैर्य और थोड़ा बहुत बलिदान ही उनके जीवन का मंत्र है…उन्होंने कई लघु फिल्मो का निर्माण किया, जिनमे से बहुत सी फिल्मे हिट हुई। “हमारी अधूरी कहानी” यूट्यूब पर बहुत मशहूर हुए, जिसके डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले के लिए …

बस्सीApr 05, 2022 / 10:26 pm

Gaurav Mayank

छोटे से गांव के भावेश मंगलानी बने यूट्यूब इंडस्ट्री में हस्ती

छोटे से गांव के भावेश मंगलानी बने यूट्यूब इंडस्ट्री में हस्ती

जयपुर। “Hasley India originals” यूट्यूब चैनल ने हाई-एंड कंटेंट पर काम करके डिजिटल डोमेन पर जगह बनाई। इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन एवं यूट्यूब पर 2 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ यह चैनल मनोरंजन का साधन है। चैनल के डायरेक्टर हैं “भावेश मंगलानी” (bhavesh Manglani)। भावेश का जन्म एवं उनकी परवरिश जयपुर में हुई। भावेश कहते है कि मेहनत, धैर्य और थोड़ा बहुत बलिदान ही उनके जीवन का मंत्र है। उन्हें अंदाज़ा भी नही था कि उनका यह एक मंत्र उनका जीवन बदल देगा एवं उन्हें संसार में इतना प्रसिद्ध बना देगा।
9वीं कक्षा से शुरू किया कंटेंट क्रिएटर के रूप में करियर

वर्ष 2014 में भावेश जब 9वी कक्षा में थे, तब उन्होंने अपना करियर एक कंटेंट क्रिएटर के रूप में इंस्टाग्राम एवं फेसबुक के जरिये प्रारंभ किया। वह 15 सेकंड की वाइन्स बनाकर 1 साल के अंदर 1 मिलियन दर्शको तक पहुंचे।
भावेश (bhavesh Manglani) ने वर्ष 2019 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। उन्होंने कई लघु फिल्मो का निर्माण किया, जिनमे से बहुत सी फिल्मे हिट हुई। “हमारी अधूरी कहानी” यूट्यूब पर बहुत मशहूर हुए, जिसके डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले के लिए भावेश मंगलानी को प्रसंसा मिली। भावेश ने लघु फ़िल्म “हीरो” में भी मुख्य किरदार एवं डायरेक्टर की भूमिका निभाई। यह फ़िल्म कोविड-19 के दौरान पुलिस वालों के संघर्ष पर आधारित थी। उनके 7 वर्ष के अनुभव ने उन्हें यूट्यूब के प्रसिद्ध चैनल, “Hasley India Originals” में एक डायरेक्टर की उपलब्धि हासिल करवाई।
भावेश एक मिनी वेब शो, “Poles Apart” के सीजन 2 पर काम कर रहे है। इस शो के पहले सीजन ने लगभग 1 करोड़ व्यूज बटोरे थे। साथ ही भावेश ने एक डायरेक्टर की भूमिका निभाते हुए दूसरी वेब सीरीज “Dating College Junior” पर भी काम किया जो दिसंबर 2019 में हॉटस्टार पर प्रसारित हुई।

Hindi News / Bassi / छोटे से गांव के भावेश मंगलानी बने यूट्यूब इंडस्ट्री में हस्ती

ट्रेंडिंग वीडियो