फाउंडेशन के चेयरपर्सन हरी माचीवाल ने बताया कि विघ्नहर्ता फाउंडेशन द्वारा विगत 7 वर्ष से गणेश चतुर्थी पर पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन कोरोना काल में संक्रमण से सुरक्षा को लेकर यह आयोजन नहीं किया गया था। ऐसे में अब दीपावली पर्व पर श्री श्याम भजन संध्या, स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
फाउंडेशन के सचिव महावीर प्रजापति ने बताया कि भजन संध्या में शिव म्यूजिकल ग्रुप शाहपुरा के गायक नरेंद्र सिंह शेखावत, कोटपूतली के घनश्याम सैनी, झोटवाड़ा के शंकर लाल लखेर, पिंकी शर्मा दौसा, म्यूजिशियन गजानन सवाई माधोपुर एवं अन्य कलाकारों ने महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों पर श्रोतागण भी जमकर नाचे। कार्यक्रम संयोजक एवं जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की प्रदेश महिला सचिव किरण शर्मा ने सभी गायक कलाकारों एवं म्यूजिशियन का दुपट्टा ओढ़ाकर एवं भगवान का चित्र भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री देवायुष सिंह, कांग्रेस नेता मनीष यादव, एडवोकेट बाल गोविंद सोनी, एडवोकेट मोहन सिंह शेखावत, एडवोकेट नरेश शर्मा पार्षद, रोशन बागड़ी पार्षद, मालीराम सैनी पार्षद, ग्यारसी लाल प्रजापत पार्षद प्रतिनिधि, ओम प्रकाश पूर्व पार्षद, जय श्री राम सेवा समिति के रमेश कुमावत, जनसेवक अक्षय शर्मा, धर्मपाल यादव, गोविंद सेन, गोपाल शर्मा, विहिप के केदार टांक, भाजपा के सुनील बिहाजर, सीताराम बुनकर, गुलाबचंद जाट, रामपाल सैनी, मुकेश खुडानिया, फूलचंद बड़बड़वाल, श्रीराम गुर्जर, लक्ष्मण पूनिया,
पूर्व विधायक डॉ फूलचंद भिंडा, शैलभायन पारीक, नर्बदा देवी, कौशल्या देवी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को भगवान श्री राधाकृष्ण का चित्र भेंटकर सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी।
श्याम बाबा का दरबार सजाया, बडी संख्या में लोगों ने पाई प्रसादी
भजन संध्या के दौरान श्याम बाबा का आकर्षक दरबार सजाया और दूसरे दिन प्रसादी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। समाजसेवी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि इस मौके पर मंदिर में सजावट की गई।