हाल ही अनुष्का जैन ज्वैलरी ने वोग मैगजीन में भारत के टॉप 8 ज्वैलरी लेबल्स में जगह बनाई। दो वर्षों में जयपुर स्थित इनके इस ब्रांड ने एक प्रीमियम ज्वैलरी लेबल के रूप में नाम बनाया है। हालांकि, आभूषण उद्यमियों के परिवार से ताल्लुक रखने वाली अनुष्का ने हांगकांग में टॉप इवेंट्स और ज्वैलरी एक्जिबिशन में भाग लिया है।
वे कहती हैं, “मैंने अपने सफर के दौरान महसूस किया है कि बाजार में रोजमर्रा में पहने के लिए असली हल्के वजन दार आभूषण सीमित थे। तभी मेरे दिमाग में एक सुंदर आभूषण ब्रांड लॉन्च करने का विचार आया।” वैसे, अनुष्का जैन ज्वैलरी ने मलाइका अरोड़ा, कियारा आडवाणी, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, तारा सुतारिया और फातिमा सना शेख जैसे कुछ बड़े बॉलीवुड स्टार्स के साथ कोलाब्रेट किया है।