पूर्व पार्षद का पिटाई का वीडियो नगरपरिषद अंजड के वार्ड क्रमांक 8 बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, महेश मालवीय वार्ड की एक महिला के साथ किसी बात पर विवाद हो गया था, जिसके बाद गुस्साई महिला ने अपनी चप्पल निकाल कर महेश मालवीय की पिटाई शुरु कर दी। वीडियो में साफतौर पर नजर आ रहा है कि, पूर्व पार्षद अपनी बाइक पर वहां पहुंचे थे, जिसके बाद महिला ने उन्हें उतरने का मौका भी नहीं दिया और चप्पलों से दे-दनादन हमले करना शुरु कर दिए। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गई। इसी भीड़ में मौजूद लोगों ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें- पिता ने डांटा तो हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया बेटा, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जब इस मामले में पूर्व पार्षद महेश मालवीया से बात की गई तो उन्होंने वीडियो को सही बताया। उन्होंने उनके साथ हुई मारपीट का कारण गलतफहमी बताया है। साथ ही पुलिस में शिकायत करने की बात से भी इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि, अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।