अपराधों पर नियंत्रण के लिए करें पेट्रोलिंग, कोरोना को लेकर बरतें सावधानी, डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक कक्ष में ली अधिकारियों की बैैठक
बड़वानी•Jun 12, 2020 / 10:35 am•
vishal yadav
DIG officers meeting in Superintendent of Police Room
बड़वानी. लॉक डाउन में अपराधों में कमी रही है। अनलॉक होने के बाद कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पुलिस टीम ड्यूटी दे रही है। फिर भी पेट्रोलिंग करते हुए अपराधों में कमी रखी जाए। ऐसा प्रयास होना चाहिए। यह बात निमाड़ रेंज डीआईजी तिलकसिंह ने गुरुवार को शहर में कही। डीआईजी द्वारा दोपहर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, एएसपी सुनीता रावत, एसडीओपी अंतरसिंह जमरा सहित प्रशिक्षु डीएसपी मौजूद थे। एक दिवसीय दौरे पर आए डीआईजी सिंह ने बताया कि जिले में दो डीएसपी और सब इंस्पेक्टर प्रोवीजन पीरीयड के दौरान ट्रेनिंग ले रहे हैं, वे उनके कार्यांे की समीक्षा के लिए आए है। लॉक डाउन से अब तक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी कोरोना को लेकर ड्यूटी निभाते हुए अपने रुटिन के कार्यांे को अंजाम दे रहे है। पुलिस को अपने कार्यांे के साथ कोरोना से सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए है। मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग अनिवार्य रुप से हो। वहीं लॉक डाउन के दौरान प्रदेश की महाराष्ट्र बार्डर पर बड़ी संख्या में आए मजदूरों के ठहरने व भोजन व्यवस्था पुलिस द्वारा कई संगठनों के साथ मिलकर सराहनीय रुप से पूर्ण करवाई।
रात्रि में तेज हो पेट्रोलिंग
लॉक डाउन के बाद अनलॉक में रात्रि नौ से सुबह पांच बजे तक आवाजाही पर प्रतिबंध बरकरार है। इस पर डीआईजी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों के साथ सभी थानों पर रात्रि में विशेष पेट्रोलिंग के निर्देश दिए है। वहीं बाहर से आए लोगों पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया है। ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
अधिक से अधिक कराए तामिली
डीआईजी ने कहा कि उच्च स्तर से प्राप्त विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें पुलिस द्वारा अधिक से अधिक स्थाई व गिर तारी वारंटियों की तामिली करवाना है। इस संबंध में पुलिस टीम को निर्देश दिए है कि अपने रुटिन कार्यांे के साथ इस कार्य में विशेष ध्यान देकर पूर्ण करवाए।
हथियार बनाने-बेचने वालों पर विशेष नजर
जिले में अवैध हथियार बनाने व बेचने वालों पर लगाम लगाने के लिए डीआईजी ने पुलिस को विशेष नजर रखने के निर्देश दिए है। डीआईजी ने बताया कि पुलिस ने यहां पिछले 10 वर्षांे के दौरान संबंधित एक-एक अपराधों की तस्दीक शुरु की है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जिले व इंदौर में अवैध हथियार बेचने के मामले में जिले के कुछ आरोपित पकड़ाए है।
Hindi News / Barwani / DIG ने पुलिस अधीक्षक कक्ष में ली अधिकारियों की बैैठक