आपको बता दें कि, ये दर्दनाक सड़क हादसा मंगलवार रात करीब 11:30 बजे हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कोलकी गांव के सरपंच प्रतिनिधि अटल बिहारी ने बताया कि, गांव से करीब 50 से 60 मजदूर महाराष्ट्र के पंढरपुर और कर्नाटक गन्ना कटाई के लिए गए हैं। देर रात को सूचना आई है कि, पंढरपुर तहसील के करकम गांव के पास गन्ना कटाई करके घर लौट रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में दो महिलाएं, एक युवती और दो बच्चों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे में जान गवाने वालों में रमता पति नेवल सिंह, प्रिया पिता नेवल सिंह, सुनीता पति राजीराम, अरविंद पिता राजीराम, सुरका पिता वेर सिंह शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, फिर अनियंत्रित होकर पलटा, 3 लोगों स्पॉट पर मौत
गांव में पसरा मातम
सरपंच प्रतिनिधि अटल बिहारी ने सरकार से मृतकों को मुआवजा दिलाने और मृतकों के शव गांव लाने की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया है। मृतकों के घर गांव के लोग पहुंचने लगे हैं और जानकारी ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- महाकाल लोक से CM शिवराज ने की 5G की शुरुआत, वाई-फाई कॉलिंग, फ्री इंटरनेट के साथ 4G से 100 गुना तेज स्पीड
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो