scriptयुवाओं को कृषि में नई तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए | Youth should make better use of new technology in agriculture | Patrika News
बाड़मेर

युवाओं को कृषि में नई तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए

– केवीके गुड़ामालानी में प्रशिक्षण समापन समारोह का आयोजन

बाड़मेरOct 21, 2021 / 12:02 am

Dilip dave

युवाओं को कृषि में नई तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए

युवाओं को कृषि में नई तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए

बाड़मेर. कृषि विज्ञान केन्द्र गुड़ामालानी की ओर से आर्या परियोजना के अंतर्गत आयोजित सात दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण समापन समारोह में निदेशक प्रसार शिक्षा निदेशालय, कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर डॉ. ईश्वर सिंह ने वर्चुअल रूप से प्रतिभागियों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में हम सभी युवाओं को नई तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ विशेष रूप से पर्यावरण का भी ध्यान रखते हुए अनुकूल मात्रा में एवं सीमित मात्रा में खाद्य उर्वरक का उपयोग करना चाहिए।बकरी पालन का व्यवसाय सर्वोत्तम एवं लाभ प्राप्त करने का स्रोत है। सभी युवाओं को पुराने तरीकों को छोडक़र वैज्ञानिक ढंग से बकरी पालन करना चाहिए। मुख्य अतिथि थानाधिकारी गुड़ामालानी मूलाराम ने कहा कि विक्रेताओं को प्रेरित किया जाए कि वे अपने व्यापार को किसानों के हित में बढ़ा सके। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. प्रदीप पगारिया ने केन्द्र की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रतिभागियों को अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, ईमानदारी के साथ कृषि के व्यवसाय को पूर्ण मनोयोग से करना चाहिए।
डॉ. बाबूलाल जाट कहा कि सभी विक्रेताओं को एक किसान मित्र की तरह किसानों के साथ व्यवहार करना चाहिए। प्रमाणिक बीज का प्रयोग करना चाहिए। डॉ. हरिदयाल चौधरी ने बागवानी में विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए कीटनाशकों के कम प्रयोग की बात कही।
डॉ. रावताराम ने कहा कि ग्रामीण युवाओं में इस तरह के कौशल विकास से उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायता मिलेगी। गंगाराम माली ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Hindi News / Barmer / युवाओं को कृषि में नई तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए

ट्रेंडिंग वीडियो