scriptमहिलाओं के मिलेगी सिलाई मशीनें, कार्यक्रम 19 को | Women will get sewing machines, program on 19 | Patrika News
बाड़मेर

महिलाओं के मिलेगी सिलाई मशीनें, कार्यक्रम 19 को

कार्यक्रम रावणा राजपूत बालिका छात्रावास बाड़मेर गादान में

बाड़मेरNov 29, 2021 / 12:04 am

Dilip dave

महिलाओं के मिलेगी सिलाई मशीनें, कार्यक्रम 19 को

महिलाओं के मिलेगी सिलाई मशीनें, कार्यक्रम 19 को

बाड़मेर. रावणा राजपूत हितकारिणी जिला सभा, जिला युवा सभा ,महिला जिला सभा की बैठक रविवार को रावणा राजपूत समाज सभा भवन में जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान, महिला जिलाध्यक्ष शर्मिला चौहान, जिला युवा अध्यक्ष जयमल सिंह परिहार, प्रदेश संगठन मंत्री भाखर सिंह सोनडी, नगर अध्यक्ष देवीसिंह राठौड़, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सरूप कंवर के आतिथ्य में हुई।
अनिता चौहान ने बताया कि 19 दिसंबर को रावणा राजपूत चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बाड़मेर जिले में 151 सिलाई मशीन विधवा महिलाओं को वितरण कार्यक्रम रावणा राजपूत बालिका छात्रावास बाड़मेर गादान में होगा। ईश्वर सिंह चौहान ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग का आह्वान किया।
शर्मिला चौहान, जयमल सिंह परिहार ने भी विचार व्यक्त किए। देवीसिंह राठौड़ ने भामाशाह सम्मान कार्यक्रम की जानकारी दी। प्रदेश संगठन मंत्री भाखर सिंह सोनडी ने बताया कि सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के उपस्थित रहने की जानकारी दी।
संचालन हरिसिंह राठौड़ नगर महामंत्री ने किया। मधु बी परिहार, दरिया कंवर, गीता कंवर, अर्जुन सिंह भाटी, धनसिंह खींची पुरखसिंह चौहान, कालुसिंह भाटी, बाबूसिंह चौहान, भोमसिंह कुंपावत जोग सिंह गोहिल, नरपत सिंह परिहार उपस्थित थे।

Hindi News / Barmer / महिलाओं के मिलेगी सिलाई मशीनें, कार्यक्रम 19 को

ट्रेंडिंग वीडियो