scriptBarmer News: बेकाबू कार ने JCB को मारी टक्कर, जोरदार भिड़ंत के बाद आग का गोला बनी कार | Uncontrolled car hits JCB in Balotara Barmer | Patrika News
बाड़मेर

Barmer News: बेकाबू कार ने JCB को मारी टक्कर, जोरदार भिड़ंत के बाद आग का गोला बनी कार

Barmer News Today: तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी जेसीबी मशीन से जा टकराई। जोरदार टक्कर पर कुछ समय बाद ही कार में आग लग गई। ​

बाड़मेरDec 08, 2024 / 08:21 pm

Suman Saurabh

Uncontrolled car hits JCB in Balotara Barmer
बालोतरा। बेकाबू कार सड़क किनारे खड़ी जेसीबी मशीन से जा टकराई। जोरदार ​​भिड़ंत में कार में आग लगी। इसमें सवार तीन लोग के घायल होने पर प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें जोधपुर रैफर किया गया। जानकारी अनुसार शहर के पचपदरा रोड स्थित मंदिर के पास हादसा हुआ। मार्ग से गुजर रही एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी जेसीबी मशीन से जा टकराई। जोरदार टक्कर पर कुछ समय बाद ही कार में आग लग गई। ​

आग की चपेट में आने से पहले कार सवार को बाहर निकाला

हादसे की जानकारी पर आस पास खड़े लोगों ने तुंरत कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। इससे वे आग की चपेट में आने से बच गए। कुछ समय बाद पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलों को राजकीय नाहटा जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे में घायल हुए वरुण सिंह (27) पुत्र संजय सिंह ठाकुर निवासी उत्तर प्रदेश, उदयसिंह (26) पुत्र विकलेश निवासी उत्तराखंड, निखिल गोइंत (27) पुत्र हरदयाल सिंह निवासी उत्तर प्रदेश का चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद इन्हें जोधपुर रैफर किया। कुछ समय बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने कार में लगी आग को बुझाया।

Hindi News / Barmer / Barmer News: बेकाबू कार ने JCB को मारी टक्कर, जोरदार भिड़ंत के बाद आग का गोला बनी कार

ट्रेंडिंग वीडियो