बड़े को पढ़ाने को छोटा कर रहा था मजदूरी
जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों में बहुत प्रेम था। छोटे भाई सुमेरसिंह ने खुद के पढ़ाई में कमजोर होने से बड़े भाई सोहनसिंह को पढ़ने के लिए कहा। इसलिए छोटा भाई बड़े भाई की पढ़ाई के खर्च के लिए सूरत में मजदूरी करने लगा। ग्रामीणों का कहना है कि छोटे भाई की छत से गिर कर मौत होने की सूचना मिलने पर बड़ा भाई सोहनसिंह सदमे था। इसी दौरान सोहनसिंह घर से 100 मीटर दूर टांके पर पानी लाने के लिए गया, जहां पैर फिसलने से उसकी टांके में गिरने से मौत हो गई।
सालाना दो करोड़ का ऑफर छोड़ा, गाय पाली, IIT ग्रेजुएट ने लिखी कामयाबी की नई इबारत
साथ जीने मरने का स्टेटस
सुमेरसिंह के बड़े भाई सोहन सिंह की सोशल मीडिया आईडी पर टाइटल में लिखा, छोटे भाई के साथ जीना और मरना आई लव यू-सो मच स्माइल ब्रदर, दोनों को साथ रखे, भगवान टाइटल रखा हुआ था। ग्रामीणों का कहना की दोनों में अटूट प्रेम होने से बड़ा भाई छोटे भाई की मौत का दुख सह नहीं पाया, इसके चलते उसकी टांके में गिरने से मौत हो गई।
चाचा-भतीजे की साथ उठी अर्थी, एक चिता पर अंत्येष्टि
परिवार की स्थिति कमजोर
सारणों का तला निवासी बाबूसिंह के 4 पुत्र हैं। वहीं दो पुत्रियां हैं, जिसमें से दो भाई व दो बहनों की शादी हो गई है। मृतक दोनों भाई अविवाहित थे, जिसमें छोटा भाई मजदूरी करता था, उससे बड़ा भाई जयपुर में रह कर पढ़ाई करता था। परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने से छोटा भाई गुजरात में मजदूरी करता था।