scriptCM Bhajan Lal Balotra Tour: सीएम भजनलाल आज आएंगे पचपदरा, रिफाइनरी में नाइट्रोजन प्लांट का करेंगे उद्घाटन | CM Bhajan Lal on Balotra tour today, will inaugurate Nitrogen Plant in Pachpadra Refinery | Patrika News
बाड़मेर

CM Bhajan Lal Balotra Tour: सीएम भजनलाल आज आएंगे पचपदरा, रिफाइनरी में नाइट्रोजन प्लांट का करेंगे उद्घाटन

CM Bhajan Lal Balotra Tour: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज एक दिवसीय यात्रा के दौरान बालोतरा जिले के दौरे पर रहेंगे। वे यहां रिफाइनरी साइट विजिट कर कमीशनिंग के लिए नाइट्रोजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे।

बाड़मेरJan 10, 2025 / 09:26 am

Anil Prajapat

CM Bhajan Lal Balotra Tour: बालोतरा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज एक दिवसीय यात्रा के दौरान बालोतरा जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री प्रात: 8.45 बजे जयपुर से रवाना होकर हवाई मार्ग से जोधपुर पहुंचेंगे। जहां से एयरपोर्ट से रिफाइनरी साइट के लिए प्रस्थान करेंगे।
सुबह 10 बजे पचपदरा रिफाइनरी में पौधरोपण, रिफाइनरी के मॉडल का निरीक्षण कर अधिकारियों से जानकारी लेंगे। इसके बाद प्रात: 10.25 बजे रिफाइनरी साइट विजिट कर कमीशनिंग के लिए नाइट्रोजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही रिफाइनरी अधिकारियों के साथ निर्माण की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
यह भी पढ़ें

जोधपुर में गरजे CM भजनलाल शर्मा, कहा- एक साल में जितना काम हुआ, उसे विरोधी पचा नहीं पा रहे

मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का करेंगे निरीक्षण

मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे वहां से मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल को प्रस्थान करेंगे। जहां टर्मिनल की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त करने के साथ निरीक्षण भी करेंगे। शाम 5.30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम निर्धारित है।

Hindi News / Barmer / CM Bhajan Lal Balotra Tour: सीएम भजनलाल आज आएंगे पचपदरा, रिफाइनरी में नाइट्रोजन प्लांट का करेंगे उद्घाटन

ट्रेंडिंग वीडियो