मूलत: पातों का बाड़ा समदड़ी के कर्नल सुरेश सेना से सेवानिवृत्ति के बाद मुम्बई में ही एक कंपनी में कार्य कर रहे थे। इस दौरान देवांशी सीरियल में उनको फौजी की भूमिका के लिए अवसर मिला। इसके बाद अन्य कई टीवी सीरियल के लिए भी कार्य करने के लिए अवसर मिल रहे हैं।
कर्नल सुरेश को गजल लेखन और गाने का शौक है। उनकी गजलों की सीरिज भी निकाली जा रही है। कर्नल सुरेश अपनी दिवंगत मां भगवती देवी को प्रेरणास्पद बताते हुए कहते हैं कि सेना की नौकरी करने के बाद अब साहित्य और कला से जुड़कर काम को आगे बढ़ाना चाहता हूं।
रावत अब हॉलीवुड फिल्म में बाड़मेर. बजरंगी भाईजान में पाकिस्तानी पुलिसकर्मी का किरदार अदा करने वाले बाड़मेर के युवा कलाकार रावतदेव गोस्वामी अब हॉलीवुड की फिल्म वायसराय हाउस में नजर आएंगे। आगामी दिनों में रिलीज होने वाली फिल्म के निर्देशक गुरिंदर चड्ढ़ा है। फिल्म वायसराय भवन की अंदरूनी जीवन की घटनाओंं पर आधारित है। फिल्म में रावत पर लाल किला दिल्ली व नागौर फोर्ट में दृश्य फिल्माए गए।