scriptशिव विधायक बोले- यह तो शुरूआत है ,आगे कही लडा़इयां बाकी है | Patrika News
बाड़मेर

शिव विधायक बोले- यह तो शुरूआत है ,आगे कही लडा़इयां बाकी है

रविन्द्रसिंह भाटी ने राम रसोड़ा पिपलिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की एवं खुशहाली की मन्नत मांगी। रामदेव सेवा समिति के अध्यक्ष मदनलाल मालू ने स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। पंचायत समिति सदस्य कांतिलाल सोनी व अन्य ने भी स्वागत किया।

बाड़मेरAug 14, 2024 / 12:06 am

Dilip dave

भार्टी ने किया गुड़ामालानी का दौरा, कई कार्यक्रमों में की शिरकत

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने मंगलवार को गुड़ामालानी क्षेत्र का दौरा कर कई कार्यक्रमों में भाग लेते हुए संबोधित किया। गुड़ामालानी में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में भाग लेने के बाद आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रविंद्र सिंह भाटी कहा कि अभी लड़ाईबड़ी है । अभी- अभी आया हूं। आगे कही लडा़इयांलड़नी बाकी है। यह तो शुरूआत है।

जनता के हर दुख-दर्द में साथ हूं

विधायक भाटी ने कहा कि जनता के हर दुख दर्द में साथ में हूं। आमजन के कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। यहां की जनता ने बहुत प्यार दिया है। भाटी ने युवाओं से कहा कि एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करे । उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में गुड़ामालानी की जनता ने बडा़ प्यार,स्नेह,आशीर्वाद दिया है। कार्यक्रम का संचालन मनोज कालीराणा ने किया । कार्यक्रम में नेपाल सिंह भीखसर, जालमसिंह ,विक्रम सिंह जलीखेड़ा, बबूत सिंह वकील सहित कई उपस्थित रहे।

Hindi News / Barmer / शिव विधायक बोले- यह तो शुरूआत है ,आगे कही लडा़इयां बाकी है

ट्रेंडिंग वीडियो