scriptमारवाड़ के इस नेता को लेकर कांग्रेस में दो फाड़! हरीश चौधरी बोले- ‘सन्यास लेना मंजूर, लेकिन समझौता नहीं…’ | ruckus in congress over mewaram jain harish chaudhary said will not compromise with characterless people | Patrika News
बाड़मेर

मारवाड़ के इस नेता को लेकर कांग्रेस में दो फाड़! हरीश चौधरी बोले- ‘सन्यास लेना मंजूर, लेकिन समझौता नहीं…’

Rajasthan Politics: बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन को लेकर कांग्रेस में फिर से दो फाड़ हो गया है। बायतू विधायक हरीश चौधरी ने बिना नाम लिए मेवाराम जैन का विरोध किया हैं।

बाड़मेरSep 19, 2024 / 10:08 am

Nirmal Pareek

Rajasthan Politics: कांग्रेस से निलंबित बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन को लेकर कांग्रेस में फिर से रार बढ़ती जा रही है। एक तरफ तो मेवाराम जैन (Mewaram Jain) पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और प्रभारी रंधावा (Sukhjinder Randhawa) से मुलाकात कर रहे हैं, दूसरी तरफ बायतू विधायक हरीश चौधरी बिना नाम लिए मेवाराम जैन का विरोध कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर मेवाराम जैन की इन नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल होने के बाद राजस्थान की राजनीति में सियासी पारा चढ़ा हुआ है।

हरीश चौधरी ने बिना नाम लिए साधा निशाना

विधायक हरीश चौधरी ने एक कार्यक्रम में बिना नाम लिए पूर्व विधायक मेवाराम जैन पर निशाना साधते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि चरित्रहीन ताकतों से कोई समझौता नहीं करूंगा, चाहे राजनीति से मुझे घर बैठना पड़ जाए। बता दें, बुधवार को बाड़मेर में एक किताब के विमोचन के अवसर पर हरीश चौधरी ने मंच से ये बाते कही हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि हरीश चौधरी सिद्धांतों पर चलने वाला नेता है। वह किसी चरित्रहीन व्यक्ति के साथ संबंध नहीं रख सकता।
यह भी पढ़ें

आरसीए के चुनावों से पहले बढ़ा सियासी पारा, खेल संघों में नेता पुत्रों की एंट्री पर उठे सवाल

हरीश चौधरी ने कहा- व्यवहारिक तौर पर कहा जाता है कि हमें समझौते करने पड़ते हैं लेकिन उस संदर्भ के अंदर मैं कभी भी समझौता नही करूंगा, नही करूंगा, नहीं करूंगा। राजनीति में पीछे धकेलना मंजूर है लेकिन मैं समझौता नही करूंगा।

गहलोत और रंधावा से हुई मुलाकात

दरअसल, मेवाराम जैन ने बुधवार को जयपुर में पूर्व सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की। इस मुलाकाट के बाद पूर्व विधायक मेवाराम जैन के कांग्रेस में वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बारे में पूर्व विधायक जैन ने बताया कि मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत और रंधावा से शिष्टाचार भेंट की थी। इस मुलाकात के दौरान पार्टी में वापसी को लेकर कोई बात नहीं हुई।
यह भी पढ़ें

सचिन पायलट की इस मांग को जल्द पूरा करेगी भजनलाल सरकार, वासुदेव देवनानी ने CM को सौंपी रिपोर्ट

तथाकथित सेक्स वीडियो हुआ था वायरल

गौरतलब है कि बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन का विधानसभा चुनाव में हार के बाद एक तथाकथित सेक्स वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद इनको कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था। बीते कुछ दिनों से मेवाराम जैन एक बार फिर सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थित के साथ अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक बुलाकर वापसी को लेकर चर्चाओं में आए थे। वहीं लोकसभा चुनावों में रविन्द्र सिंह भाटी का भी समर्थन करने का आरोप लगा था।

Hindi News/ Barmer / मारवाड़ के इस नेता को लेकर कांग्रेस में दो फाड़! हरीश चौधरी बोले- ‘सन्यास लेना मंजूर, लेकिन समझौता नहीं…’

ट्रेंडिंग वीडियो