scriptडामर का नामोनिशान मिटा, अब उखडऩे लगे पत्थर | road connecting village panchayat has turned into concrete | Patrika News
बाड़मेर

डामर का नामोनिशान मिटा, अब उखडऩे लगे पत्थर

ग्राम पंचायत को जोडऩे वाली सड़क कंकरीट में तब्दील हो गई

बाड़मेरDec 25, 2018 / 06:39 pm

Moola Ram

ring road

road connecting village panchayat has turned into concrete

शिव. क्षेत्र के हाथीसिंह का गांव ग्राम पंचायत को जोडऩे वाली सड़क कंकरीट में तब्दील हो गई है। इससे आने-जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से इस सड़क का निर्माण करवाया गया था। इसके बाद मरम्मत नहीं होने से पिछले 5 वर्षों से यह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।
वाहन चालक भी क्षतिग्रस्त सड़क का हवाला देकर किराया की अधिक वसूल कर रहे हैं। ग्रामीणों ने सड़क का नए सिरे से डामरीकरण करवाने के लिए कई बार प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान तक नहीं दिया।
सरपंच कमलसिंह राठौड़ ने बताया कि पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में विभाग को इस संबंध में अवगत करवाया था, उम्मीद है जल्द ही नवीनीकरण के लिए राशि स्वीकृत होगी।

ये भी पढ़े…
राज्य की टीम में खेलेगा स्वरूप

गडरारोड. तहसील के खारची गांव निवासी स्वरूपसिंह का 14 वर्षीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम में चयन होने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई।

विद्यालय के ेप्रधानाचार्य लाधूराम ने बताया कि स्वरूपसिंह 10 जनवरी को हिसार हरियाणा में होने वाली 64वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा। इसको लेकर भाजपा आईटी मंडल अध्यक्ष हठेसिंह खारची, राउमावि के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने मुंह मीठा करवा बधाई दी।
पशु चारा पात्र वितरित किए

बाड़मेर. दिशा समाजसेवी संस्था की ओर से आटी, मारूडी व बोला के 32 स्वयं सहायता समूहों को अन्नपूर्णा परियोजना के तहत पशु चारा पात्र वितरित किए। परियोजना समन्वयक बलवीरसिंह ने बताया कि इस मौके पर समीर खान, शांति चौधरी, गुणेशाराम आदि मौजूद रहे।
बाइक राइडर्स ने सीमा क्षेत्र का किया भ्रमण

– गुजरात से पहुंचे बाड़मेर

बाड़मेर. थार में पर्यटन की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए बाइक राइडर्स यहां पहुंच रहे है। सोमवार को बाइक राइडर्स का 15 सदस्यीय दल बाड़मेर पहुंचा।
यहां रेतीले धोरों व सीमा क्षेत्र का भ्रमण के लिए मुनाबाव पहुंचा। यहां उन्होंने बॉर्डर व अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया।यह दल गुजरात से रवाना हुआ जो जैसलमेर होते हुए बाड़मेर पहुंचा।

Hindi News / Barmer / डामर का नामोनिशान मिटा, अब उखडऩे लगे पत्थर

ट्रेंडिंग वीडियो