बाड़मेर

भारत बंद: बाड़मेर में प्रदर्शनकारियों ने जमकर किया बवाल, प्रदर्शन को लेकर करणी सेना का आया बड़ा बयान

एससी—एसटी एक्ट के बदलाव के खिलाफ कई संगठन क आहृान पर सोमवार को भारत बंद के तहत राजस्थान में कई जगहों पर उपद्रव की खबरें मिली।

बाड़मेरApr 02, 2018 / 01:48 pm

Kamlesh Sharma

बाड़मेर। एससी—एसटी एक्ट के बदलाव के खिलाफ कई संगठन क आहृान पर सोमवार को भारत बंद के तहत राजस्थान में कई जगहों पर उपद्रव की खबरें मिली। बाड़मेर में बंद को लेकर हुए घटनाक्रम के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई हैं।
शहर में आराजकता माहौल नजर आ रहा हैं, हर तरफ व्यापारी वर्ग में भय हैं, पुलिस प्रदर्शनकारियों को काबू पाने में विफल नजर आ रही हैं। इस बीच, करणी सेना का बयान सामने आया है। करणी सेना के संभाग अध्यक्ष मान सिंह मेड़तिया ने कहा कि बाड़मेर या चौहटन में रैली में हुए झगड़े का करणी सेना का कोई लेना देना नहीं है। बता दें कि ऐसे खबरें आ रही थी कि बाड़मेर में दलित संगठनों और करणी सेना के बीच हुई झड़प हो गई। मेड़तिया ने कहा कि बीकानेर के देशनोक में करणी सेना की अभी राष्ट्रीय संगोष्ठी चल रही है। देश के सभी पदाधिकारी अभी वहीं मौजूद हैं।

प्रदर्शनकारियों में कई युवा लाठियां लिए हुए शहर में घूमते हुए नारे लगा रहे। हंगामा होने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और आंसू गैस छोड़ी गई। पुलिस का भारी जाप्ता हर कस्बे में लगा है। एेसे में पुलिस के लिए भी हाथ पांव फूले हुए है कि अब अतिरिक्त जाप्ते का इंतजाम कैसे किया जाए। बाड़मेर की घटना का असर कस्बों में भी हुआ है। पुलिस ने एक बार दलित नेताओं को बुलाकर वार्ता की है लेकिन कोई बात नहीं बनी है।

यूं हुआ घटनाक्रम
शहर के चोहटन सर्किल पर तीन दुकाने बंद करवाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, इसके बाद भीड़ ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, इस दौरान दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई, इस दौरान कई लोग घायल हुए।
समझाइश पर भी नहीं माने
घटनाक्रम के बाद काफी देर तक पुलिस अधिकारियों ने समझाइश की, लेकिन भीड़ काबू नहीं हो पाई। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने बाइक शोरूम को आग के हवाले कर दिया।

फिर कोतवाली को घेरा, बसराए पत्थर
प्रदर्शनकारियों ने कुछ देर बाद कोतवाली थाने को घेर लिया, यहां लोगों ने थाने पर पत्थर बरसाए, इस दौरान पुलिस ने भीड़ पर लाठियां बरसा कर तितर बितर किया।
यूं चला घटनाक्रम
– सुबह 9 बजे चोहटन सर्किल पर विवाद
– इसके तनावपूर्ण स्थिति से बिगड़ा। माहौल
– 10 बजे अंहिसा सर्किल पर हंगामा मचाया
– मेडिकल स्टोर पर हुई तोड़फोड़
– 11 बजे भीड़ ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया
– शहर में आराजकता का माहौल फैलाते हुए उत्पात मचाया

Hindi News / Barmer / भारत बंद: बाड़मेर में प्रदर्शनकारियों ने जमकर किया बवाल, प्रदर्शन को लेकर करणी सेना का आया बड़ा बयान

लेटेस्ट बाड़मेर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.