scriptदलितों की हत्या का विरोध, सौंपा ज्ञापन | protest against the killing of dalits, submitted memorandum | Patrika News
बाड़मेर

दलितों की हत्या का विरोध, सौंपा ज्ञापन

परिवार को सुरक्षा देने की मांग

बाड़मेरJul 13, 2021 / 12:37 am

Dilip dave

दलितों की हत्या का विरोध, सौंपा ज्ञापन

दलितों की हत्या का विरोध, सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर.भारतीय ट्राईबल टाइगर सेना ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप नेमावर जिला देवास मध्यप्रदेश में आदिवासी दलित परिवार के पांच सदस्यों की कथित निर्मम हत्या करने वाले मुख्य आरोपी तथा उनके सहयोगियों कड़ी सजा दिलवाने व एसआइटी गठित कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाने, पीडि़त परिवार को एक करोड़ की सहायता, सरकारी नौकरी, परिवार को सुरक्षा देने की मांग की।
बाड़मेर बीटीटीएस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नगसा भील बाहला के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष रमेश भील नोसर, जालाराम भील हाथीतला, प्रकाश भील, नारायण भील उण्डखा, छोगाराम खारा, रामलाल ढोक, प्रकाश राज घोनिया, गेमर रजवाड़ी,टीकम बलाऊ, जितेंद्र नागाणा आदि मौजूद थे।
बाड़मेर. राष्ट्रीय बजरंग दल बाड़मेर के कार्यकर्ताओं ने झालरापाटन के युवक कृष्णा वाल्मीकि पर जाति विशेष के लोगों के हमले के बाद मौत के मामले में उचित कार्रवाई को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
प्रांत उपाध्यक्ष सुखदेव बजरंगी, जिलाध्यक्ष अमित कल्ला, किशोर भार्गव, एबीवीवी प्रदेश सहमंत्री भोमसिंह सुंदरा के नेतृत्व में हिन्दू समाज के विभिन्न संगठनों ने कृष्णा वाल्मीकि मामले में न्याय दिलाने की मांग की।

Hindi News / Barmer / दलितों की हत्या का विरोध, सौंपा ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो