युवकों का आरोप है कि पुलिसकर्मी सादा वस्त्रों में आए तथा शराब के नशे में थे। पीडि़तों का आरोप है कि सदर थाने के तीन पुलिसकर्मी शनिवार देर रात उनके घर पहुंचे तथा ट्रक में शराब बताते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी जबकि गाड़ी की तलाशी में कुछ नहीं मिला। उसमें जिप्सम था। पीडि़तों का कहना है कि पुलिस को बिल्टी भी दिखाई, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी और मारपीट की गई। इस दौरान एक महिला बीच-बचाव करने आई तो पुलिसकर्मियों ने उससे गाली-गलौच करते हुए धक्का-मुक्की की। जिससे उसके भी चोटें आईं।
मोहल्ले में फैली दहशत देर रात को घर में घुसकर मारपीट के दौरान मोहल्ले में दहशत फैल गई। इस दौरान पहले पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अपने साथियों को भी वहां बुला लिया। सभी पुलिसकर्मी सादे वस्त्रों में थे। महिला व बच्चों के चिल्लाने के बावजूद भी पुलिस नहीं रुकी और पीटती रही। इससे मोहल्ले में दहशत फैल गई।
अधिकारी ने किया बचाव सदर थाने के सीआई किशनलाल ने बताया कि पुलिसकर्मी किसी काम से उसी क्षेत्र में गए थे। अचानक सूचना मिली कि कुछ युवक शराब से भरा ट्रक लेकर जोगियों की दड़ी में आए हैं। इस पर उनकी तलाशी ली गई। युवकों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की। इस पर पुलिसकर्मी उन्हें शांतिभंग के आरोप में पकड़ कर ले आए।
जांच अधिकारी पहुंचे पीडि़त के घर एसपी के आदेश के बाद जांच अधिकारी वृत्ताधिकारी विजयसिंह रविवार रात को पीडि़तों के घर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली। उन्होंने तीनों युवकों व महिला के बयान लिए। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों का भी मेडिकल करवाया गया है। परिवाद के बाद पुलिस दो युवकों व एक महिला मेडिकल करवाया वहीं चिकित्सक ने तीनों की हालत देखते हुए भर्ती कर लिया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना ने बताया कि मामले में परिवाद मिला है। जांच के आदेश दिए गए हैं। यह खबरें भी पढ़ें 12 साल की बालिका से दीदी के वृद्ध ससुर ने किया बलात्कार, दो वर्ष से कर रहा था अश्लील हरकतें
सांसद बेनीवाल के आवास पर जनसुनवाई में उमड़ी भीड़, सेना भर्ती नियमों के मामले में युवाओं ने सौंपा ज्ञापन दिमागी रूप से कमजोर और भूखी महिला को लोगों ने समझा बच्चा चोर, जमकर कर डाली पिटाई