बाड़मेर

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आएंगे बाड़मेर: तैयारियां पूरी, ये नेता रहेंगे मौजूद; जानिए कार्यक्रम स्थल

Pandit Dhirendra Shastri in Barmer : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोमवार (8 मार्च) को बाड़मेर आएंगे। वह यहां क्षेत्रवासियों के साथ आध्यात्मिक चर्चा करेंगे।

बाड़मेरApr 07, 2024 / 05:19 pm

Suman Saurabh

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

बाड़मेर। बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहली बार बाड़मेर आएंगे। सोमवार को होने वाले उनके कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बाबा बागेश्वर दरबार के साथ मंच साझा करेंगे। उनके बाड़मेर दौरे को लेकर बाबा बागेश्वर के समर्थकों में जबरदस्त खुशी है।

 

बाबा बागेश्वर के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोमवार को शहर के हाईस्कूल मैदान में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित आध्यात्मिक समाधान सत्र एवं आशीर्वाद समारोह को संबोधित करेंगे। वह स्थानीय श्रद्धालुओं और आम लोगों से आध्यात्मिक चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी शामिल होंगे। कैलाश चौधरी ने बाबा बागेश्वर के बाड़मेर आगमन पर समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है। कैलाश चौधरी ने कहा कि बाबा बागेश्वर का राष्ट्रहित एवं सनातन धर्म के प्रति समर्पण एवं सेवा अद्भुत है।

 

विश्व हिंदू परिषद के जिला संयुक्त सचिव नेमीचंद ने बताया कि बाबा बागेश्वर धाम के महंत सोमवार को पहली बार बाड़मेर पहुंचेंगे। सोमवार की शाम शहर के हाई स्कूल मैदान में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित आध्यात्मिक समाधान सत्र एवं आशीर्वाद समारोह को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि बाबा बागेश्वर के बाड़मेर दौरे को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं।

 

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में कथित तौर पर मौला अली (इस्लामिक धार्मिक गुरु) को लेकर एक बयान दिया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया था। यहां तक कि धीरेंद्र कृष्ण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने की भी मांग की गई। ऐसे में इस पूरे मामले पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि हमने कभी भी किसी धर्म के खिलाफ नहीं बोला है।

हमने सनातन धर्म के विरुद्ध षडयंत्रों पर चर्चा की है, हमने सनातनियों को जागृत करने पर चर्चा की है। हमारे दरबार में एक जिन्न आया था और उसने कहा कि मेरा नाम अली है, तो मैंने कहा कि तो फिर मेरे पास तो बजरंगबली हैं। अब इस बात को मौला अली से जोड़ दिया गया है, जो पूरी तरह से गलत है।

यह भी पढ़ें

Bageshwar Dham: राजस्थान में पं. धीरेन्द्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, देखें तस्वीरें

Hindi News / Barmer / पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आएंगे बाड़मेर: तैयारियां पूरी, ये नेता रहेंगे मौजूद; जानिए कार्यक्रम स्थल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.