पुखराज सिंघवीं ने कहा कि बाडमेर शहर में एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से पौधे लगाने का बहुत ही शानदार कार्य किया जा रहा है। प्रकृति के साथ सन्तुलन बहुत जरूरी है। पर्यावरण प्रदूषण जैसी भयानक व विकराल समस्या पर रोकथाम के लिए पौधरोपण आवश्यक हो गया है। पौधरोपण से प्रकृति की मौलिकता व सुन्दरता बच पाएगी। मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि पंचवर्षीय अभियान के माध्यम से थार नगरी बाड़मेर में 11000 पौधे लगाएं जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
संस्थान के प्रचार मंत्री जितेन्द्र श्रीश्रीमाल ने बताया कि जिन घरों के आगे पौधे लगाए गए उन परिवारजनों को पौधों के संरक्षण का जिम्मा सौंप शपथ दिलाई गई। संस्थान कोषाध्यक्ष सुरेश श्रीश्रीमाल तेजमालता, हरीश बोथरा, पारसमल वडेरा, महेश सिंघवी आदि उपस्थित थे।